कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे कोई गाड़ी हो या फिर सरकार, जब डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। कर्नाटक में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, हमेशा की तरह चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के सरकारी आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है, शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी सिलिसिले की एक कड़ी है. हमेशा की तरह इस सरकारी कार्यक्रम का भी प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी मंच की तरह इस्तेमाल किया और पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पहले कर्नाटक का विकास सिर्फ शहरों तक सीमित होता था लेकिन हमारी सरकार ने विकास को कर्नाटक के गाँव गाँव तक पहुंचाया है।
बनेगे मेड इंडिया विमान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी, लेकिन आज एयर इंडिया एक नयी उड़ान भर रहा है, आज पूरे विश्व में भारत एविएशन सेक्टर की धूम मची हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही वो दिन आएगा जब भारतीय नागरिक मेड इन इंडिया विमानों में उड़ान भरेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश के कोने कोने में एयरपोर्ट हैं, यही भाजपा के काम करने की रफ़्तार है.
येदियुरप्पा की तारीफों के पल बांधे
प्रधानमंत्री ने आज मंच पर मौजूद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी इस येदियुरप्पा की तारीफों के पुल बांधे, उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि येदियुरप्पा ने चुनावी राजनीती से संन्यास की घोषणा कर दी है, यानि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, हालाँकि भाजपा के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि येदियुरप्पा राज्य के सबसे बड़े वोट बैंक लिंगायत समुदाय के लोकप्रिय नेता हैं, ऐसे में भाजपा अपने पूर्व मुख्यमंत्री की खूब तारीफ कर रही है, यह अलग बात है कि दिल्ली में बैठे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ही येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारकर उसपर बोम्मई को विराजमान कर दिया था.