पडोसी नेपाल में आज एक प्लेन क्रैश का बड़ा हादसा हुआ है, 72 लोग इसपर सवार थे जिसमें 45 के मरने की अभी तक पुष्टि हो चुकी है लेकिन हादसे को देखते हुए किसी का भी बचना एक चमत्कार से कम नहीं होगा. इस विमान में 5 भारतियों समेत 45 विदेशी यात्री भी सवार थे. विमान यति एयरलाइन्स का था जिसमें चालक दाल के चार सदस्य थे. हादसा पुराने हवाई अड्डे और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुआ. इस भयानक हादसे के बाद पुष्प दहल प्रचंड सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है, प्रधानमंत्री खुद भी काठमांडू के कण्ट्रोल में मौजूद हैं.
पांच भारतीय भी थे सवार
जानकारी के मुताबिक विमान ने काठमांडू से सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी थी, लैंडिंग से 20 सेकेंड पहले यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान हादसे का शिकार हुआ. बताया जा रहा है कि पोखरा एयरपोर्ट पर यह पहली डेमो लैंडिंग थी. विमान में सवार 72 लोगों में चालक दल के चार सदस्यों के अलावा 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, दो कोरियाई और एक-एक यात्री आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटिना और फ्रांस का था.
लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले हुआ हादसा
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक सुबह 10:50 पर पोखरा ATC से यति एयरलाइंस के विमान का संपर्क टूट गया. पोखरा एयरपोर्ट ATC के मुताबिक विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था. विमान के पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी जिसकी अनुमति उसे दी गयी थी, लेकिन फिर पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी लेकिन लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि पोखरा का रनवे पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया शोक
दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में भीषण आग लग गई. बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. हालाँकि मीडिया में एक खबर यह भी चल रही है कि खराब मौसम की वजह से यह प्लेन क्रैश हुआ है. भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यति एयरलाइंस विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।