depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फल और सब्जियों को कर सकेंगे सैनेटाइज

न्यूज़फल और सब्जियों को कर सकेंगे सैनेटाइज

Date:


मशरूम को छोड़कर सभी सब्जियां और फल कर सकेंगे सैनेटाइज

कोरोनावायरस से फाइट में सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखना और साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है.सैनेटाइजर से हाथ तो साफ हो जाते है लेकिन गृहणियों के सामने बड़ी समस्या सब्जी और फल कैसे सैनेटाइज करें इसकी समस्या रहती है.हैंड सैनिटाइजर्स लॉन्च करने के बाद एफएमसीजी कंपनियां नए प्रोडक्ट मार्केट में लेकर आ रही हैं. इसमें फल, सब्जी, गैजेट्स और विभिन्न सतहों के लिए डिसइनफेक्टैंट्स जैसी चीजें शामिल हैं.

कंपनी ने क्या किया दावा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैरिको लिमिटेड की ओर से एक ऐसे नए उत्पाद की पेशकश की गई है, जो फलों व सब्जियों की सतह पर मौजूद कीटाणु, जीवाणु, वैक्स या मोम और मिट्टी को साफ करने में मददगार है, जबकि केविनकेयर ने व्यक्तिगत गैजेट्स (फोन, लैपटॉप इत्यादि) और इंसानों के स्पर्श में आने वाली सतहों के लिए सरफेस स्प्रे क्लीनजर्स को लॉन्च किया है.मैरिको के मुताबिक, शरीर, हाथ, घर व रसोई की साफ-सफाई पर आजकल विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वर्तमान परिस्थिति के साथ तालमेल बिठाने के लिए कस्टमर्स की नई आदतें भी विकसित हो रही हैं, हालांकि अभी भी ताजे उत्पादों की पूर्ण स्वच्छता पानी से धोने तक में ही सीमित है.

कोरोना के खतरे से कैसे बचेंगे?
कंपनी आगे कहती है कि मशरूम को छोड़कर अन्य फलों व सब्जियों को ििएक ढक्कन के बराबर वेजी क्लीन के सॉल्यूशन में कुछ देर भिगोकर इसे हाथ से रगड़कर साफ किया जा सकता है और इसके बाद इसे तीस सेकेंड तक के लिए दो से तीन बार बहते हुए नल के पानी से धो लें.केविनकेयर ने कहा कि गैजेट्स व अन्य सतहें जैसे कि दरवाजे, कुंडी, धातु, शीशा सहित अन्य कई अन्य जीवाणुओं की मौजूदगी के चलते खतरे के स्त्रोत हैं.केविनकेयर के मुताबिक, बैक्टो-वी गैजेट और मल्टी सरफेस डिसइंफेक्टेंट्स विभिन्न चैनलों में उपलब्ध कराई जाएंगी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वरुण को मिला कांग्रेस में आने का ऑफर

पीलीभीत से टिकट कटने बाद वरुण गाँधी को सपा...

देर रात केजरीवाल गिरफ्तार, ED आज कोर्ट में करेगी पेश

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार देर रात दिल्ली शराब नीति...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर भी चढ़ा चुनावी रंग

भारत में चुनाव के समय पूरे देश पर उसका...