अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बेकाबू होती जा रही है, मजबूरन श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को नया टाइम टेबल जारी करना पड़ा है. इस नए टाइम टेबल के मुताबिक सुबह की श्रृंगार आरती 4.30 बजे और मंगला आरती सुबह 6.30 बजे होगी। दर्शन का समय सुबह 7 बजे से शुरू होगा इसके बाद दोपहर 12 बजे भोग आरती होगी। फिर शाम को 7.30 बजे संध्या आरती की जाएगी। भोग आरती रात 8 बजे की जाएगी और रात 10 बजे शयन आरती होगी। नए टाइम टेबल की शुरुआत आज से हो गयी है.
आज से ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राग सेवा कार्यक्रम की भी शुरुआत हो गई है। इसका आयोजन गुडी मंडप में हो रहा है जिसमें देश भर के अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले कला परंपराओं के 100 से ज्यादा प्रसिद्ध कलाकार इसका हिस्सा बन रहे हैं। अगले 45 दिन तक ये कलाकार भगवान श्रीराम की राग सेवा करेंगे। वहीँ अयोध्या में राम लला के आगमन का उत्सव जारी है, श्रद्धालुओं का सभी मार्गों से आगमन जारी, अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनें फुल चल रही है, जितनी भी फ्लाइट्स अयोध्या पहुँच रही हैं उन सब में एडवांस बुकिंग है, अगले दस दिनों तक कोई भी सीट उपलब्ध नहीं है।
सड़क मार्ग का तो और भी बुरा हाल है, अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों पर जाम जैसा माहौल है. पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है लेकिनजितनी भारी संख्या में वाहनों की अयोध्या रवानगी है कि ट्रैफिक का कंट्रोल काफी मुश्किल काम है. पिछले तीन दिनों के बाद आज अयोध्या में दर्शन पूजन का काम थोड़ा सुचारु रूप से हो पाया। उम्मीद है कि नए टाइम टेबल से भीड़ को काबू करने में कुछ कामयाबी मिलेगी। बताया जा रहा कि अयोध्या में लगभग एक लाख राम भक्तों का लगातार अयोध्या आगमन जारी है. इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने VVIP एक्टिविटीज पर फिलहाल पाबन्दी लगा दी है.