depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फलाहार में शामिल करे ये चीजें, व्रत के दौरान भी रहेंगे हेल्थी!

लाइफस्टाइलफलाहार में शामिल करे ये चीजें, व्रत के दौरान भी रहेंगे हेल्थी!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। नवरात्रि का पर्व है, ऐसे में लोग नौ दिन का उपवास रखते हैं। इस उपवास में लोग फलाहार ही कहते है। ऐसे में कई बार पूरा पोषण न मिलने के कारण लोग कमजोर और सुस्त हो जाते है। उपवास के दौरान थोड़ी सी लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदायक, इसीलिए उन्ही चीजों का सेवन करे जो शरीर स्वस्थ रखने, हाइड्रेटेड रखने और ऊर्जावान रखने मदद करे।

दूध

navratri fast diet

नवरात्रि के व्रत में दूध या दूध से बनी चीजों का सेवन करे। चाहे तो आप दूध से बनी रबड़ी, दूध मखाना की खीर आदि का सेवन कर सकते है। ऐसा करने से शरीर को भरपूर प्रोटीन मिलेगा और आपको कमजोरी नहीं होगी।

फल

navratri fast diet

केला, सेब, अमरूद, खीरा, संतरा आदि फलों का सेवन जरूर करे। या ताजे फलो का जूस बनाकर पिए। इसके अलावा आप फलो से बना शेक भी शामिल कर सकते है। इससे पेट भरा लगता है और ऊर्जावान बने रहते है।

सूखा मावा

navratri fast diet

सूखा मावा को आप चाहे तो हलवा या खीर बनाकर सेवन करे या ऐसे ही उसका सेवन करे। मखाना, काजू, बादाम या अखरोट खाने से पोषण मिलता है। आप मूंगफली और मखाना को सुबह खा सकते है।

कूट्टू या सिंघाड़े का आटा

navratri fast diet

व्रत में आलू का सेवन किया जाता है साथ ही कुट्टू या सिंघाड़े के आटे का भी सेवन किया जाता है। आप कुट्टू या सिंघाड़े के आटे और आलू के मिश्रण की कचौड़ी, पकौड़ी का सेवन कर सकते है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारतीयों के अपमानजनक डेपोर्टेशन पर विपक्षी सांसदों ने पहनी हथकड़ी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के...

भारत से विदेशी निवेशकों का पलायन जारी

भारतीय शेयर बाजारों से एफपीआई का पलायन लगातार जारी...

आतिशी का इस्तीफा, भंग हुई दिल्ली विधानसभा

विधानसभा चुनाव में आप की हार के बाद सोमवार...

केजरीवाल के पुराने सहयोगी ने कहा, यह AAP के अंत की शुरुआत है

आम आदमी पार्टी के पूर्व और संस्थापक सदस्यों में...