नई दिल्ली। महिला आरक्षण विधेयक को लेकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने आज नई दिल्ली में विपक्षी दलों को लामबंद किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता ने केंद्र सरकार से बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग की। उनके साथ इस धरने में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और कई अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे।
कविता ने प्रदर्शन जारी रखने का किया ऐलान
धरने के दौरान कविता ने कहा कि यह विधेयक काफी अहम है और हमें इस जल्द से जल्द लाना होगा। मैं सभी महिलाओं से वादा करती हूं कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक यह विधेयक पेश नहीं हो जाता। विधेयक इस राष्ट्र के विकास में मदद करेगा। मैं भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि इस विधेयक को
कविता बोली,’मैं ईडी का सामना करूंगी’
एक दिन पहले कविता ने कहा कि शराब घोटाला मामले में उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वह प्रवर्तन निदेशालय ED का सामना करेंगी। कविता 11 मार्च को दिल्ली में ED के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगी। पहले उन्हें गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था। दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने भाजपा को 9 राज्यों में पिछले दरवाजे से घुसते देखा है। तेलंगाना में भी वह ऐसा ही करना चाहती है।