नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसियों ने चीनी मोबाइल फोन से खतरे को लेकर सेना को आगाह किया है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के बीच खुफिया एजेंसियों ने भारतीय सैनिकों को चीनी मोबाइल फोन उपयोग नहीं करने की सलाह जारी की है।
intelligence agencies की ओर से जारी सलाह में कहा है कि Chinese Phones के साथ सावधानी बरतने के लिए सैन्य संरचनाओं और इकाइयों को अपने कर्मियों को संवेदनशील बनाए। सूत्रों के अनुसार मिले दस्तावेजों के मुताबिक, military spy agencies ने सैनिकों और उनके परिवारों को शत्रु देश के फोन खरीदने या उपयोग करने से दूर रखने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक सैन्य बलों के लिए chinese mobile phone के इस्तेमाल को लेकर Advisory जारी की है। खुफिया एजेंसियों को कथित तौर पर चीनी कंपनियों के मोबाइल फोन में malware और spyware पाए जाने की जानकारी मिली है।।
इन मोबाइल फोन से खतरा
खुफिया एजेंसियों ने परामर्श के साथ मोबाइल फोन की सूची दी है। इन चाइनीज फोन में वीवो, ओप्पो, श्याओमी, वन प्लस, ऑनर, रियल मी, ZTE, जियोनी, आसुस, इनफिनिक्स शामिल हैं। इससे पहले भी खुफिया एजेंसियां चीनी मोबाइल फोन और application को लेकर सतर्क रही हैं और उनकी सलाह के बाद चीन में विकसित एप्लिकेशन सैन्य कर्मियों के फोन से हटाए गए थे।
सेनाओं ने अपने Device में चीनी मोबाइल फोन और एप्लिकेशन का उपयोग बंद कर दिया है। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में LAC पर मार्च 2020 से सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों ने एलएसी पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है। कई दौर की military talks के बाद भी दोनों पक्षों के बीच सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति नहीं बनी है।