depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

New Parliament: प्रो एक्टिव साइबर सिक्योरिटी और ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ से लैस देश की नई संसद

टेक्नोलॉजीNew Parliament: प्रो एक्टिव साइबर सिक्योरिटी और 'स्टेट ऑफ आर्ट' से लैस...

Date:

New Parliament देश की नई संसद कई मायनों में बहुत फूलप्रूफ बनाई गई है। नई संसद भवन परिसर में फूलप्रूफ साइबर सिस्टम हैं। इसमें दुश्मन देश के हैकर-इंटरनेट अंडरवर्ल्ड सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। साइबर हमले, फिशिंग और रैनसमवेयर भी नई संसद में सेंधमारी नहीं कर सकेंगे।

जिन विशेषज्ञों ने ये सिस्टम तैयार किया है। उन्होंने इसे ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ साइबर सिक्योरिटी नाम दिया है। यानी साइबर सिक्योरिटी के मामले में अत्याधुनिक का सुरक्षा घेरा। इस सिस्टम को ‘प्रो एक्टिव साइबर सिक्योरिटी’ कहा जाता है। नए संसद भवन में दुश्मन देश जैसे पाकिस्तान और चीन सहित अन्य किसी देश के हैकर्स सेंधमारी नहीं कर पाएंगे। नए संसद भवन का साइबर सिक्योरिटी सिस्टम ऐसा मजबूत बनाया है कि वह साइबर अपराध की काली दुनिया जिसे ‘डार्क वेब’, ‘इंटरनेट का अंडरवर्ल्ड’ कहा जाता है। इस नई संसद भवन परिसर के आईटी सिस्टम के पास भी नहीं फटकने देगा।

डबल सिक्योरिटी ऑपरेटिंग सिस्टम

नया संसद भवन परिसर को फूलप्रूफ साइबर सिस्टम बनाने वाली टीम का दावा है कि कोई हैकर, उपकरणों में सेंधमारी नहीं कर सकता है। यही कारण है कि इसे ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ नाम दिया गया है। संसद भवन के कोने-कोने में ‘डिजिटल सर्विलांस’ घेरा बनाया है। इसमें आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस की मदद ली है। किसी आपातकालीन स्थिति का मुकाबला करने के लिए डबल सिक्योरिटी ऑपरेटिंग सिस्टम है।

संसद भवन में इंटरनेट एकीकृत नेटवर्क के अलावा एयर-गैप्ड कंप्यूटर तकनीक उपयोग में लाई गई है। एयर-गैप्ड कंप्यूटर, किसी नेटवर्क से जुड़े उपकरणों के साथ वायरलेस से कनेक्ट नहीं हो सकता। एयर गैप कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से डेटा को मैलवेयर और रैनसमवेयर से सुरक्षा मिलेगी। इसे इंट्रानेट यानी बाकी नेटवर्क से अलग सिस्टम कहा जा सकता है।

सुरक्षा संचालन केंद्र में वाईफाई पर 2500 इंटरनेट नोड्स

नए संसद परिसर में सुरक्षा संचालन केंद्र ने वाईफाई पर 2,500 इंटरनेट नोड्स के devices पर नजर रहेगी। 1,500 एयरगैप्ड नोड्स और 2,000 devices का नेटवर्क, इन सबकी कार्यप्रणाली पर केंद्रीयकृत तरीके से सर्विलांस होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related