depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

‘टुकडे-टुकड़े गैंग’ के मेंबर हैं शबाना, शाह और जावेद अख्तर: नरोत्तम मिश्रा

नेशनल'टुकडे-टुकड़े गैंग' के मेंबर हैं शबाना, शाह और जावेद अख्तर: नरोत्तम मिश्रा

Date:

लेफ्ट की विचारधारा में यकीन रखने वाले बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर, शबाना आज़मी और नसीरुद्दीन शाह को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निशाने पर लिया है. नरोत्तम मिश्रा ने इन लोगों को  ‘टुकडे-टुकड़े गैंग’ का मेंबर बताते हुए कहा कि इन लोगों को सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में ही कमियां नज़र आती हैं और इनके मुंह से सिर्फ भाजपा के खिलाफ ही बोल निकलते हैं. इन्हें राजस्थान और झारखण्ड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं में कुछ नज़र नहीं आता, उन्होंने कहा कि दरअसल यह लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के मेंबर हैं जिनका काम भाजपा वाले राज्यों में हुई छोटी सी छोटी घटना पर हंगामा मचाना है. 

बता दें कि बिलकीस बानो केस में शबाना आज़मी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह ने 15 साल से जेल में रेपिस्टों की रिहाई पर गुजरात सरकार को सवालों के घेरे में लिया है. लोकप्रिय कलाकार शबाना आज़मी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि बिलकीस बानो के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैं सिर्फ शर्मिंदा हो सकती हूँ. मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के बेटी शबाना आजमी हाल ही में बिलकीस बानो मामले में सजा काट रहे रेपिस्टों को रिहा करने के फैसले के विरोध में छात्रों और महिलाओं के ग्रुप में शामिल हुईं थीं.

Read also: Aligarh Muslim Family Ganesh Puja: गणेश मूर्ति स्थापना पर फतवा जारी करने वाले मौलाना को मुस्लिम महिला ने बताया जिहादी

वहीँ मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी पर आरोप लगाया कि वो कांग्रेस शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर मौन व्रत धारण कर लेती हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या या झारखंड में जिंदा जलाई गई महिला के बारे में कुछ तो शबाना आज़मी कुछ भी नहीं बोलीं. नरोत्तम मिश्रा ने इन्हें अवार्ड वापसी गिरोह बताते हुए कहा कि यह इनकी बुरी मानसिकता को उजागर करता है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...