देश के नामी गिरामी पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बीच छिड़ा दंगल महाकुश्ती में बदलता जा रहा है. Mee Too के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह एकबार फिर अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया। बृजभूषण सिंह ने इसे एक राजनीतिक साज़िश बताया और कहा कि आज दोपहर प्रेस वार्ता में इसका पर्दाफाश करूंगा। हालाँकि झगड़ा उनके और पहलवानों के बीच है, ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट की कयादत में देश के पहलवानों ने महिला पहलवानों और महिला कोचों का यौन शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पहलवान बबीता फोगाट बनीं मध्यस्थ
वहीँ दो दिन से चल रहे जंतर मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी लगातार जुड़ते जा रहे हैं. इस बीच विनेश फोगाट की बहन पहलवान बबिता फोगाट जो भाजपा नेता हैं और हरियाणा में चुनाव भी लड़कर हार चुकी हैं, सरकार और पहलवानों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रही हैं. उनका कहना है कि महिला पहलवानों को न्याय ज़रूर मिलेगा। वहीँ कल पहलवानों और सरकार के बीच कई घंटों की बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी.
बॉक्सर विजेंद्र सिंह का पहलवानों को मिला समर्थन
जानकारी के मुताबिक खेल मंत्री आज पहलवानों से एकबार फिर मुलाकात करेंगे, इधर आज पहलवानों के धरने को समर्थन देने पेशेवर बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी जंतर मंतर पहुंचे। वैसे मीडिया में खबर है कि कल सरकार ने बृजभूषण सिंह को 24 में इस्तीफ़ा देने का निर्देश दिया था लेकिन वो इस्तीफ़ा न देने पर अड़े हुए हैं, इस बीच सियासी गलियारों में खबर यह भी है कि बृजभूषण सिंह भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में जा सकते हैं. इससे पहले खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने का सुझाव दिया जिसे पहलवानों ने ठुकरा दिया। पहलवानों का कहना है पहले बृजभूषण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया जाय.