depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Mussoorie fire: कैमल बैक के होटल में लगी भीषण आग, दर्जनों वाहन जले; दमकल मौके पर

उत्तराखंडMussoorie fire: कैमल बैक के होटल में लगी भीषण आग, दर्जनों वाहन...

Date:

Uttarakhand hindi News: उत्तराखंड के मसूरी में एक होटल में भीषण आग लग गई। इससे होटल परिसर में खड़े दर्जनों वाहन जलकर राख हो गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। सुबह करीब 5 बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को देखा गया। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मसूरी में कुलड़ी कैमल बैक में होटल रिंक में भीषण आग लग गई।

इलाके में हड़कंप मच गया

आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इससे पूरा इलाका धुएं से छा गया। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम आग बुझाने में जुटी है। आग की घटना से मसूरी में दहशत का माहौल है। आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं है। उत्तराखंड फायर सर्विस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आग नियंत्रण में है।

होटल से धुआं और आग की लपट

स्थानीय लोगों के अनुसार, होटल में शार्ट सर्किट से आग लगी है। आज सुबह करीब 5 बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को देखा। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। होटल परिसर के भीतर खड़े वाहनों में भी आग गए लग गई और वो पूरी तरह से जल गए।

कैमल बैक में सड़क पर खड़े वाहनों के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ले जाने में परेशानी हुई। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैं। बताया जाता है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना हुआ था। होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला है। होटल में निर्माण कार्य चल रहा था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Fixed deposit: इन 5 बैंकों में हैं FD तो हो जाएंगे मालामाल, मिलेगा बंपर ब्याज

Fixed deposit news: फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के प्रति आकर्षण...

Esha Gupta के किलर पोज देख फैंस के उड़े होश!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Esha Gupta सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव...