गुजरात दंगों को लेकर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देखने न देखने को लेकर बवाल मचा हुआ है. केंद्र सरकार जहाँ इस डॉक्यूमेंट्री को देखने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है वहीँ इसकी स्ट्रीम करने और इसे देखने के लिए लोग सरकार की कोशिशों का विरोध कर रहे हैं और इस विवादित डॉक्यूमेंट्री को देख रहे हैं साथ ही उसके लिंक शेयर कर रहे हैं. अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कल इस डॉक्यूमेंट्री के जारी दूसरे भाग का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें कि भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को एक प्रोपेगंडा करार दिया है.
फिर पोस्ट करने की कही बात
TMC सांसद ने डॉक्यूमेंट्री का लिंक पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो इस डॉक्यूमेंट्री का दूसरे भाग का लिंक पोस्ट कर रही हैं, जब वो लोग इसे हटा देंगे तो एक और लिंक को हम पोस्ट कर देंगे। पिछले हफ्ते ही इस डाक्यूमेंट्री के पहले हिस्से को महुआ मोइत्रा के साथ एक और तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पोस्ट किया था जिसे हटा दिया गया था.

JNU और जामिया में डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल
बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर आज ही कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने यह कहकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया कि डॉक्यूमेंट्री पर सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने वाला ट्वीट हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से दबाव डाला जा रहा है. वहीँ कल दिल्ली के JNU में इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने को लेकर जमकर बवाल भी हुआ, वहीँ जामिया आज इसको लेकर हंगामा चल रहा है.