जोशीमठ। असुरक्षित भवनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 678 भवन चिह्नित किए गए हैं। सीबीआरआई टीम कल सोमवार से मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे कर रही हैं। आज सुबह दोनों होटलों को ढहाने की शुरुआत हो चुकी है। जोशीमठ में होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है।
जोशीमठ में कुछ देर में होटलों को ढहाने की कार्रवाई शुरू होगी। प्रशासन लगातार मुनादी करा रहा है। कार्रवाई के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वैज्ञानिकों की टीम पहुंचने वाली है।
भवनों को ढहाए जाने की कार्रवाई के बीच केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी जोशीमठ पहुंच चुके हैं। उन्होंने सेना और आईटीबीपी मुख्यालय में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इसके बाद जोशीमठ में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख दी है।
वहीं व्यापार मंडल का कहना है कि दोनों होटलों का पहले मूल्यांकन होना चाहिए। उसके बाद होटल का ध्वस्तीकरण हो।
होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से उनको काफी तकलीफ है। होटल जनहित में ढहाया जा रहा है। मैं प्रशासन के साथ हूं।