depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Manufacturing PMI: मई में विनिर्माण क्षेत्र की सेहत दुरूस्त, 31 महीने के उच्चस्तर पर PMI

नेशनलManufacturing PMI: मई में विनिर्माण क्षेत्र की सेहत दुरूस्त, 31 महीने के...

Date:

Manufacturing PMI of India देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मई 2023 महीने में बढ़कर 31 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। एक सर्वे में आज बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है। सर्वे में कहा है कि नए ऑर्डर बढ़ने, अनुकूल बाजार परिस्थितियों की वजह से समीक्षाधीन महीने में रोजगार के भी अधिक अवसर पैदा हुए हैं।

अप्रैल के मुकाबले मई में प्रबंधक सूचकांक भी बढ़ा

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) अप्रैल के 57.2 से बढ़कर मई में 58.7 हो गया। यह क्षेत्र की सेहत में अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे मजबूत सुधार है। मई के PMI आंकड़े ने लगातार 23वें महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार की ओर इशारा करते हैं। पीएमआई में 50 से ऊपर अंक का मतलब विस्तार होता है, जबकि 50 से नीचे का स्तर संकुचन को दर्शाता है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एसोसिएट निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि पीएमआई के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में बने उत्पादों की घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूत मांग है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर ऑर्डर बढ़ने से अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत हुई है, जबकि विदेशी कारोबार बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी को फायदा मिला और वैश्विक बाजार में भारत का दबदबा बढ़ा है। सर्वे के अनुसार, कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय बिक्री में छह माह में सबसे तेज वृद्धि हुई है।

बिक्री में बढ़ोत्तरी से उत्पादन

रिपोर्ट कहती है कि बिक्री में बढ़ोतरी से उत्पादन, रोजगार और मात्रा के स्तर पर खरीद बेहतर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल्य के मोर्चे पर दबाव ऐतिहासिक रूप से काफी कम रहा है। लीमा ने कहा कि मांग आधारित मुद्रास्फीति नकारात्मक नहीं है, लेकिन इससे खरीद क्षमता प्रभावित हो सकती है, जिससे अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतियां पैदा हो सकती हैं और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ सकती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

बैंक लाकर लेने से पहले जान लें ये जानकारियां

बैंक लॉकर आपकी कीमती चीजों के लिए एक सुरक्षित...