प्रधानमंत्री मोदी ने आज गंगा विलास क्रूज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भी वो पिछली सरकारों पर निशाना साधना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि यह देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य था कि गंगा किनारे की पूरी पट्टी आजादी के बाद विकास में पिछड़ती चली गयी जिसकी वजह से लाखों लोगों का गंगा किनारे से पलायन भी हुआ इसलिए इस स्थिति को बदलना बहुत ज़रूरी हो गया था, गंगा नदी पर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है जो देश में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा हमारे लिए मात्र एक नदी नहीं है, देश के गौरवशाली इतिहास की गवाह है और यही कारण है कि हमने नमामि गंगे स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि क्रूज सेवा की शुरुआत से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वोत्तर के लोगों रोज़गार मिलेगा, आज की शुरुआत गंगा क्षेत्र के लिए विकास की शुरुआत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रूज सेवा आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाने में काफी कारगर और मददगार साबित होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा विलास क्रूज़ इस अर्थगंगा में उसके एक अभियान को नयी ताकत देगा।
काशी को मिली नई पहचान
इस वर्चुअली उद्घाटन में भाग लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है. रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने पिछले तीन दिनों में वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा कर संस्कृति का अनुभव किया. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी उद्घाटन किया. इस क्रूज़ में पांच सितारा जैसी सभी सुविधाएँ मौजूद हैं. एक दिन का प्रति व्यक्ति किराया 50,000 रूपये है. 51 दिन की इस क्रूज़ यात्रा के लिए एक व्यक्ति को 25 लाख रूपये खर्च करने होंगे।