चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गयी है. कोरोना महामारी के सबसे बुरा दौर देखने वालों से एक भारत अब वैसी स्थिति देश में दोबारा नहीं होने देना चाहता, इसीलिए पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश जारी किये हैं जिसमें निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही गयी है, साथ टीकाकरण पर ज़ोर देने की सलाह दी गयी है हालाँकि नए साल के जश्न व अन्य त्योहारों पर कोई पाबन्दी नहीं लगाईं गयी है.
बूस्टर डोज़ पर ज़ोर
कोरोना महामारी की नई स्थिति पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आय़ोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने लोगों से कहा है कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है. बस भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क का उपयोग ज़रूर करें. साथ ही लोगों को बूस्टर डोज भी लगवाने की सलाह दी गयी है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. डॉ वीके पॉल ने सलाह देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह चाहे वो घर के अंदर हो या बाहर मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें विशेषकर ज्यादा उम्र के लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक सिर्फ 28 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज ली है. इसे बढ़ाने की सख्त ज़रूरत है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील कि उनके लिए बूस्टर डोज बहुत ज़्यादा ज़रूरी है.
कोई नई गाइडलाइन नहीं
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय अब हर हफ्ते समीक्षा बैठक करेगा. फिलहाल कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गयी है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड पॉजिटिव मामलों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने का निर्देश पहले ही केंद्र सरकार दे चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड पॉजिटिव के 131 नए मामले सामने आए हैं. देश में इस वक्त कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,408 है.