Assembly elections 2023: आज मंगलवार को दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले गए और मिजोरम में सभी 40 सीटों पर वोटिंग हुई। पांच बजे तक के मिले आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 71.11 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले तो मिजोरम में 77.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी के साथ दोनों राज्यों में उतरे 397 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब 3 दिसंबर को मतदान के नतीजों से पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना है।
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर सबसे ज्यादा 79.1 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ के पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हुआ वहां पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस बार भानुप्रतापपुर सीट पर सबसे ज्यादा 79.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद डोंगरगढ़ सीट पर 77.4 प्रतिशत और डोंगरगांव सीट पर 76.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान बीजापुर सीट पर हुआ है। यहां 40.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद कोंटा सीट पर 50.12 प्रतिशत और दंतेवाड़ा सीट पर 62.55 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इन सीटों पर 2018 में कुल 77.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बीजापुर सीट पर 2018 में सबसे कम 48.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, सबसे ज्यादा 85.43 प्रतिशत मतदान डोंगरगांव विधानसभा सीट पर हुआ था। राज्य की बात करें तो 2018 में छत्तीसगढ़ में कुल 76.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था।
छत्तीसगढ़ में चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
जिन सीटों पर आज चुनाव हुआ उनमें कई चर्चित सीटें हैं। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह मैदान में हैं। इस सीट पर 75.1 प्रतिशत वोट डाले गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 63.18 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानी, पिछली बार के मुकाबले इस बार करीब 12 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के चार मंत्रियों की सीटों पर आज वोटिंग हुई। कवासी लखमा कोंटा सीट से मैदान में हैं जहां 50.12 प्रतिशत वोट डाले गए। मंत्री दीपक बैज चित्रकोट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 70.36 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कवर्धा से मोहम्मद अकबर मैदान में हैं जहां 72.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी तरह कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 76.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
मिजोरम में कुल 77.39 प्रतिशत वोटिंग
आज पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मतदान खत्म हो चुका है। पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में कुल 77.39 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। पिछली बार 2018 विधानसभा चुनाव में राज्य में 80.03 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मिजोरम में सेरछिप सीट पर सबसे ज्यादा 83.73 प्रतिशत मतदान
जिन सीटों पर आज चुनाव हुए उनमें एक चर्चित सीट आइजोल पूर्व-l है। जहां से मुख्यमंत्री जोरमथंगा मैदान में हैं। इस सीट पर 65.97 प्रतिशत वोट डाले गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 80.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांच बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, इस बार सेरछिप सीट पर सबसे ज्यादा 83.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद तुइकुम सीट सीट पर 83.07 प्रतिशत और सेर्लुइ सीट पर 83.03 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार सबसे कम मतदान आइजोल पूर्व-l सीट पर दर्ज किया गया। यहां 65.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद आइजोल पूर्व-ll सीट पर 68.77 प्रतिशत और आइजोल उत्तर-l सीट पर 70.51 प्रतिशत मतदान हुआ।