नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आप के कई नेता इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
दिल्ली पुलिस ने आप समर्थकों को किया चिहिंत
दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी समर्थक करीब 50 लोगों को चिहिंत किया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह सौरभ राय और कई विधायक को मैदान गढ़ी और फतेहपुर बेरी ले जाया गया है। एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान खुद मुस्तैद से तैनात हैं।
आने वाले दिन और कठिन
सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूरी पर आप समर्थक विधायकों सहित सड़क पर बैठे हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन अभी और कठिन होंगे।
केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए और नेताओं को जेल में डाल सकती है। हम संघर्ष करते रहेंगे। पार्टी केंद्र सरकार के दवाब के बाद झुकने वाली नहीं है। प्रदर्शन पर बैठे आम आदमी पार्टी के विधायक पार्षद को हटाने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंची।
CBI मुख्यालय के बाहर आप विधायकों का जमावड़ा
सीबीआई मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी के विधायकों का जमावड़ा शुरु हो गया है। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिरला, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, मटियाला के विधायक गुलाब सिंह सहित कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। विधायक सीबीआई मुख्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।