depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

विधानसभा चुनावयूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये...

Date:


यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

लखनऊ। यूपी चुनावी दंगल 2022 – राजनीति हो तो लोगों की सेवा करने का एक अवसर है लेकिन कुछ दशकों से यह धनबल और बाहुबल का एक अखाड़ा बनता जा रहा है। यूं तो सियासत में करोड़पति और अरबपति विधायकों सांसदों के चर्चे तो खूब होते हैं लेकिन कई ऐसे जनप्रतिनिधि आज भी हैं जो गरीबी के बीच अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। हाल ही में एक आंकड़ा जारी हुआ है, जिसके अनुसार भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी है। लेकिन सबसे ज्यादा गरीब विधायक भी इसी पार्टी में हैं। हम बात करें तो भाजपा के 304 में से 235 विधायक करोड़पति हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के 49 में से 42 और बसपा के 16 में से 15 विधायक करोड़पति हैं। लेकिन हम आज बात करेंगे यूपी की विधानसभा में 10 ऐसे विधायकों की जिनमें से किसी के पास घर नहीं है तो किसी के पास गाड़ी नहीं है।

  • धनन्जय कनौजिया
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

आंकड़ों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी आज की तारीख में सबसे अमीर पार्टी है। साथ ही विधानसभा में उनके सबसे ज्यादा अमीर विधायक भी हैं। लेकिन, 2017 में बलिया के बेल्थरा रोड से विधायक बने धनंजय के पास मात्र ₹377000 की चल संपत्ति है। धनंजय ने 2016-17 में अपनी आय को सुने दिखाया था उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं है साथ ही उनके नाम से कोई गाड़ी भी नहीं है। 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास ₹45000 नगद और उनकी पत्नी के पास ₹25000 नकद था उन्होंने अपना पैसा समाज सेवा बताया है इनके नाम पर कोई घर या जमीन भी नहीं है।

Read also: समाजवादी पार्टी ने किया ऐलान, अखिलेश लड़ेंगे करहल सीट से चुनाव

  • विजय कुमार राजभर
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

Mau की खुशी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक विजय कुमार राजभर यूपी के सबसे गरीब विधायकों में से एक है। उनके चुनाव लड़ने की कहानी भी काफी भावुकता से भरी हुई है। घोसी विधानसभा से भाजपा के विधायक रहे फागू चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार का राज्यपाल बना दिया उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर विजय राजभर को चुनाव लड़वाया गया। 2019 में हुए उप चुनाव में विजय कुमार राजभर ने जीत दर्ज की। तब राजभर ने दावा किया था कि इनके पास कुल ₹409000 की चल संपत्ति है इसके अलावा इनके नाम पर न तो कोई घर है ना कोई मकान है और ना ही जमीन है। हलफनामे के आधार पर इनके पास एक स्कूटी और बाइक है जबकि ₹30000 नगद और पत्नी के पास ₹10000 का नगद है।

  • मनीषा
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

हमीरपुर से विधायक मनीषा के पास कुल ₹633000 की संपत्ति है। जब उन्होंने चुनाव लड़ा था तब इन्होंने अपनी हाय सुने दिखाई थी। उस समय उन्होंने बताया था कि उनके पास ₹30000 नगद हैं जबकि उनके पति के पास ₹40000 थे। हालांकि मनीषा के पास ₹500000 की ज्वेलरी है लेकिन उनके नाम पर कोई जमीन घर या मकान नहीं है।

  • राजमणि
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

गरीब विधायकों की सूची में प्रयागराज केक और आओ सीट से भाजपा के विधायक राजमणि का भी नाम आता है। दावे के अनुसार राजमणि के पास कुल ₹7,34000 की चल और अचल संपत्ति है साथ ही राजमणि के नाम पर एक घर और 1 एकड़ जमीन है वहीं उनकी पत्नी ने बैंक से ₹60,000 का कर्ज लिया है जबकि विधायक के नाम पर कोई गाड़ी भी नहीं है।

  • अनूप
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक अनूप के पास कुल ₹10,20000 की चल और अचल संपत्ति है। 2017 में उनके दिए हलफनामे के अनुसार आलोक की पत्नी के पास ₹300000 के गहने हैं वही उनके नाम ₹600000 की जमीन है उन्होंने ₹100000 बैंक से लोन भी लिया है।

  • अनिता
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

अंबेडकरनगर के आलापुर सीट से विधायक बने अनीता के पास कुल ₹10,37000 की संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार अनीता के पास 35000 और उनके पति के पास ₹40000 नकद थे। अनीता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके नाम पर तो कोई गाड़ी नहीं है लेकिन उनके पति के नाम एक कार और बाइक है। इतना ही नहीं अनीता के नाम कोई जमीन घर या मकान भी नहीं है जबकि उनके पति के नाम ₹200000 की जमीन है इतना ही नहीं अनीता के पति ने बैंक से ₹52000 का लोन भी लिया था।

  • आनंद
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

बलिया नगर से भाजपा विधायक Anand के पास ₹1081000 की संपत्ति है इनके खिलाफ सात अलग-अलग धाराओं में दो मामले भी दर्ज हैं जबकि तीन गंभीर धाराएं लगी हुई है। 2017 में अपनी आय को सुने दिखाने वाले आनंद के पास उस समय ₹50000 नगद थे जबकि ₹761000 तीन अलग-अलग खातों में जमा किए गए थे। इसके अलावा आनंद ने ढाई लाख रुपए की 2lic भी करवाई है और एक होंडा बाइक भी उनके नाम है जबकि उनके नाम से कोई जमीन मकान या घर नहीं है।

भूपेश कुमार

यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

सोनभद्र के रावटसगंज विधानसभा सीट से विधायक भूपेश कुमार के पास भी कुल 1200000 रुपए की संपत्ति थी। उन्होंने 2017 में अपनी आय सुने दिखाई थी उस समय उनके नाम एक केस दर्ज था। हलफनामे के अनुसार उनके पास ₹227000 और उनकी पत्नी के पास ₹165000 कैश था। जबकि उस समय भूपेश के खाते में ₹1000 वहीं उनकी पत्नी के खाते में ₹5000 थे। भूपेश ने ₹77000 की एलआईसी भी करवाई है उनके और उनकी पत्नी के नाम ना तो कोई जमीन है ना ही मकान है।

Read also; उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 : देवभूमि की इन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं को नहीं किया जा सकता दरकिनार

  • गिरीश चंद्र यादव
यूपी चुनावी दंगल 2022: भारत की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के ये हैं सबसे गरीब विधायक, इनकी हैसियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा

जौनपुर से भाजपा के विधायक गिरीश चंद्र यादव के पास कुल 1350000 रुपए की संपत्ति है। 2017 में दिए हलफनामे के अनुसार उस समय उनके पास है ₹180000 कैश थे जबकि उनकी पत्नी के पास ₹10000 थे। उस समय गिरीश यादव ने तीन अलग-अलग बैंक खातों में ₹182000 जमा किए थे। इसके अलावा उन्होंने पांच अलग-अलग एलआईसी करवाई थी जिसकी कीमत ₹191000 थी इसके अलावा उन्होंने ₹64000 बैंक से लोन भी लिया हुआ था। उनके दावे के मुताबिक गिरीश और पत्नी के नाम कोई गाड़ी नहीं है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में जल्द आने वाली है Citroen की नयी SUV

एसयूवी गाड़ियों की मांग देश में लगातार बढ़ती जा...

RR की LSG पर जीत, संजू चमके

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...