Project Cheetah: अफ्रीकी चीतों के लिए कूनो राष्ट्रीय उ़द्यान पार्क तैयार, बनाए गए क्वारंटीन बोमा

नेशनलProject Cheetah: अफ्रीकी चीतों के लिए कूनो राष्ट्रीय उ़द्यान पार्क तैयार, बनाए...

Date:

नई दिल्ली। एमपी के श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज शनिवार को एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आज कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आ रहे हैं। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि कूनो में नए मेहमानों के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली हैं।

स्वागत के लिए तैयार कूनो

दक्षिण अफ्रीका चीते शुक्रवार को रवाना हुए जो आज शनिवार को भारत पहुंचेंगे। इन चीतों में सात नर और पांच मादा शामिल हैं। वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट किया है कि हमारे पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों ने भारत की यात्रा शुरू कर दी है।

ग्लोब मास्टर से पहुंचेगे स्वदेश

भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान शनिवार को उन्हें स्वदेश पहुंचाएगा। चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पूर्व नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2022 को अपने जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दक्षिण अफ्रीका से लाये जा रहे 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार चीते एयरफोर्स के प्लेन से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुचेंगे, जिसके बाद सीएम चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे। कूनों में नए मेहमानों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

10 क्वारंटीन बोमा बनाएं

कूनो में चीतों की देखभाल के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 12 चीतों को रखने के लिये 10 क्वारंटीन बोमा तैयार किये गये हैं। इनमें आठ नये और दो पुराने क्वारंटीन बोमा को परिवर्तित किया है। क्वारंटीन बोमा में छाया के लिये शेड बनाये हैं। चीतों के लिये पानी की व्यवस्था की है। हेलीकाप्टर से 12 चीतों को उतारने के बाद सभी को क्वारंटीन बोमा में लाया जायेगा। हेलीपेड से क्वारंटीन बोमा की दूरी लगभग एक किमी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रीजनल पार्टियों को आगे कर भाजपा से मुकाबला करे कांग्रेस: अखिलेश यादव

आज दिल्ली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश...

राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा, अदाणी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए किसकेे हैं’

नई दिल्ली। आज पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता...

भाजपा आई टी सेल मुखिया को मानहानि नोटिस

राहुल गाँधी को मानहानि के मामले में सजा के...