मेरठ। आज बुधवार को थाना जानी क्षेत्र के एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज (MIT Engineering College) में बीटेक सेकंड ईयर के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। थाना जानी पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पांच हत्यारोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। अभी हत्या की वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुँचे एसपी देहात केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जानी क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाइवे पर एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज है।
Read also: बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर्स ने अपने कर्मियों को आधिकारिक परिसर के अंदर साइकिल का उपयोग करने के लिए कहा
जहाँ निखिल कुमार बीटेक सेकंड ईयर के छात्र थे। आज बुधवार को निखिल कुमार का अपने ही कॉलेज के कुछ छात्रों से विवाद हुआ। इसी बात को लेकर कुछ छात्रों ने निखिल पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। कालेज स्टाफ ने पुलिस की मदद से घायल निखिल को सुभारती मेडिकल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से पांच हत्यारोपी छात्रों को पकड़ है।। छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस हत्यारोपी छात्रों से पूछताछ कर रही है।