सिर्फ दो दिन और 29 विकेट ढेर, न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच खेले जाने वाले मुंबई टेस्ट की अबतक की ये कहानी है. दूसरी पारी में मेहमान टीम के 9 विकेट 171 रनों पर आउट हो चुके हैं और उसके पास अभी 143 रनों की ही लीड है. क्रीज़ पर एजाज पटेल हैं। कल William O’Rourke पटेल का साथ निभाने आएंगे, अब वानखेड़े की घूमती पिच पर कीवी टीम की ये आखरी जोड़ी कितनी देर ठहर पायेगी ये देखने वाली बात होगी। पिच के बर्ताव को देखते हुए इस बात की उम्मीद ज़्यादा दिख रही है कि टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए बड़ा टोटल नहीं मिलेगा और वो तीसरा टेस्ट जीतकर वाइट वाश से बच सकती है और WTC रैंकिंग में भी अपनी पोजीशन को और बेहतर कर सकती है.
मुंबई टेस्ट के पहले दिन 14 विकेट गिरे और दूसरे दिन ये संख्या बढ़कर 15 हो गयी. पहले दिन जहाँ 11 विकेट स्पिनरों को मिले वहीँ दुसरे दिन 14 विकेट स्पिनर्स को मिले जिसमें न्यूज़ीलैण्ड के एजाज़ पटेल ने पंजा खोला। न्यूज़ीलैण्ड की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा चार विकेट हासिल कर चुके हैं और कल उनके पास मैच में अपना दूसरा पंजा खोलने का पूरा मौका है.
न्यूज़ीलैण्ड भले ही भारत को कोई बड़ा लक्ष्य न दे पाए लेकिन इस पिच पर डेढ़ सौ रनों का लक्ष्य भी एक बड़ा टारगेट हो सकता है. इससे पहले कल की नाबाद जोड़ी पंत और गिल ने शानदार पारियां खेलीं जिनकी बदौलत उसे 28 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गयी जो इस टूटती हुई पिच पर महत्वपूर्ण होने वाली है. गिल अपना शतक न बना सके और 91 रन बनाकर आउट हो गए, ऋषभ पंत ने भी 60 रनों की एक बहुत शानदार पारी खेली, निचले क्रम में वाशिंगटन सूंदर की 38 रनों की पारी ने भारत को लीड दिलाने में मदद की.
न्यूज़ीलैण्ड की दूसरी पारी उम्मीद के मुताबिक रही, सिर्फ विल यंग (51) ही भारतीय स्पिनरों का कुछ मुकाबला कर सके, उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ जडेजा और अश्विन का ढंग से मुकाबला नहीं कर सका. मैच का तीसरा दिन घूमती पिच को देखते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए अग्निपरीक्षा हो सकता है. इन सबके बावजूद जिस तरह की टेस्ट क्रिकेट अब खेली जा रही है वो यकीनन बड़े सवाल खड़े कर रही है.