मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। रविवार सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस एक अधिकारी ने पुष्टि की कि कंट्रोल रूम को शनिवार शाम को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश मिला। फोन करने वाले ने चेतावनी दी कि अगर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के पद से 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपने नेता अजित पवार को दी थी.
योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी इसलिए और भी अहम् हो जाती है क्योंकि विधानसभा के मद्देनज़र आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में कई चुनावी सभाएं होनी है, वो भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं, इसलिए पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और थ्रेट संदेश भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। वहीँ धमकी के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उनसे मिलने से पहले लोगों की सघन जांच हो रही है. मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री सचिवालय पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री को पहले ही Z+ सुरक्षा मिली हुई है.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरा समारोह के दौरान उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सिद्दीकी की हत्या की जांच के अनुसार, ठाणे स्थित एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग मॉड्यूल में पांच सदस्य शामिल थे. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को इसके अलावा सलमान खान को भी जान से मारने की दो धमकी सन्देश मिले थे, और बाद में धमकी देने वाले दोनों पकडे गए थे. देश में इन दिनों धमकियों का दौर चल रहा है. खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का इस्तेमाल करके। बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव को भी धमकी मिली थी और धमकी देने वाला पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पिछले दो महीनों से विमानों को भी बम विस्फोट से उड़ाने की दर्जनों धमकियाँ मिल चुकी हैं, इस मामले में भी एक गिरफ़्तारी हुई है.