प्रधानमंत्री मोदी अपने तूफानी चुनावी दौरों की कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में थे जहाँ उन्होंने हज़ारो करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया ये वो चुनाव के लिए नहीं कर रहे हैं , इन शिलान्यासों और उद्घाटनों को कोई चुनावी चश्में से न देखे क्यों मोदी दूसरी ही मिटटी का बना हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा विकास के लिए ये उनकी अनंत यात्रा है, 2019 में भी जिन विकास योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया था आज उनका उद्घाटन हो चूका है, उस समय भी उन्होंने चुनाव के लिए नहीं किया था, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिटता का बना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए तेज़ रफ़्तार से दौड़ रहा हूँ और देश को भी दौड़ा रहा हूँ. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार में परियोजनाओं के सिर्फ पत्थर रखे जाते थे, बाद में वो पत्थर भी गायब हो जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है, पहले जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था आज वही आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से दूसरे राज्यों के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने यहाँ भी परिवार का मुद्दा उठाया और कहा कि मेरे काम करने से कुछ लोगों को पीड़ा होती है, वो मेरे परिवार के बारे में पूछते हैं, आप बताइये कि कौन है मोदी का परिवार? और यही सवाल वो भीड़ से बार बार पूछते है और साथ ही अबकी बार 400 पार के नारे लगवाते हैं. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कि आज से 10 साल पहले आज़म की पहचान अपराध और माफियाओं के गढ़ की थी लेकिन पिछले सात सालों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की पहचान ही बदल दी, आज यहाँ हज़ारों करोड़ की परियोजनाएं लगाने को उद्यमी आतुर हैं.