PM Modi US Visit : पीएम मोदी अमेरिका में चार दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार को अमेरिका के प्रतिष्ठित लोगों से मिले। इसी बीच व्हाइट हाउस ने बताया कि पीएम मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर बातचीत होगी। इसी के साथ अंतराष्ट्रीय व्यापारिक मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा होगी। रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म होते हुए सभी लोग देखना चाहते हैं। हम आज इसे खत्म होता हुआ देखना चाहेंगे। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि मैंने यह बहुत बार कहा कि यह युद्ध आज खत्म हो सकता है अगर व्लादिमीर पुतिन सही काम करें और अपनी सेना को वापस बुलाएं।
शांति सम्मेलन या शांति प्रस्ताव पर कर सकते हैं बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं। अमेरिका के व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मिलकर पीएम मोदी यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। कूटनीतिक बातचीत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने बताया कि दोनों नेता शांति सम्मेलन या शांति प्रस्ताव पर कहां तक बात करेंगे, इसके बारे में फिलहाल उनके पास जानकारी नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 24 जून के लिए अमेरिका दौरे पर हैं। 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। एक प्रेस कॉन्फेरेंस को संबोधित करते हुए किर्बी ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने और शांति प्रक्रिया में तीसरे पक्ष के तौर पर देश की भूमिका का स्वागत करते हैं। उन्होंने अब तक इस मसले पर दूसरे देशों की भूमिका पर कहा कि हम लंबे समय से कहते रहे हैं कि शांति प्रक्रिया में शामिल तीसरे पक्ष के देश की भूमिका का स्वागत किया जाएगा। हमारा मानना है कि शांति प्रक्रिया में तीसरे पक्ष के देश की भूमिका से समाधान निकल सकता है।
जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच बैठक में यूक्रेन युद्ध पर बातचीत होगी या नहीं। इस सवाल का जवाब देते हुए किर्बी ने कहा मुझे कोई संदेह नहीं कि पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान यूक्रेन में युद्ध का मुद्दा उठेगा। इसके बारे में कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा, शांति प्रस्ताव और शांति सम्मेलन के लिए दोनों नेता बात करेंगे। हमें इसके लिए दोनों नेताओं का इंतजार करना होगा।
यूक्रेन के समर्थन में अमेरिका
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि सभी इस युद्ध को खत्म करवाना चाहते हैं। हम इसे आज ही खत्म होता हुआ देखना चाहेंगे। किर्बी ने कहा, पुतिन ऐसा नहीं करने वाले हैं। पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में अभी भयानक युद्ध जारी है। हमने कई बार कहा कि शांति के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का हम समर्थन करते हैं।