इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में भले ही नतमस्तक हो गयी लेकिन रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों के लिए लगातार एक बुरा सपना बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अबतक 150 से ज़्यादा का स्कोर कर चुकी और उसके चार विकेट आउट हुए हैं और ख़ास बात यह है कि यह सभी विकेट जडेजा के खाते में गए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो उनके जीवन के लिए बेहद ख़ास है. दरअसल रविंद्र जडेजा ने आज जैसे ही ट्रेविस हेड के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया उसी के साथ उनके अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे हो गए. यह कारनामा अंजाम देते हुए वो टीम इंडिया के पूर्व महान आलराउंडर कपिल देव की श्रेणी में पहुँच गए हैं.
500 विकेट और 5000 से ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड विकेट के साथ ही रविंद्र जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. जडेजा से पहले यह कारनामा अंजाम देने वाले कपिल देव एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे. जहाँ तक कपिल देव की बात है तो उनके नाम टेस्ट और ODI मिलाकर 9 हजार से ज्यादा रन और 787 विकेट हैं. वहीं जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 5527 रन और 502 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं.
ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त से रोक सकते हैं जडेजा
अभी तक इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की जो पोजीशन है उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है ऑस्ट्रेलिया को लम्बी बढ़त से रोकने में जडेजा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. ट्रेविस हेड के बाद जम चुकी ख्वाजा और लाबुषाने की जोड़ी को भी तोड़ने में जडेजा ही कामयाब हुए, इस जोड़ी ने 96 रनों की साझेदारी निभायी थी. इसके बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को फंसाया और उन्हें स्वीप करने के लिए मजबूर किया, जिससे आज ऑस्ट्रेलियन बहुत दूर दिखाई दिए. इसके बाद जडेजा ने कप्तान स्मिथ को एक घूमती गेंद पर छकाया और कीपर के हाथों कैच आउट कराया।