depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Twitter जैसा एप लॉन्च करेंगे Mark Zuckerberg, Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया

इंटरनेशनलTwitter जैसा एप लॉन्च करेंगे Mark Zuckerberg, Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया

Date:

नई दिल्ली। ट्विटर में लगातार बदलावों के बाद यूजर ट्विटर के विकल्प की खोज में हैं। इसी कड़ी में मेटा सीईओ ने बयान जारी किया हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो meta twitter rival को जारी कर सकता है।

इस पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है। हाल में खबर सामने आई थी कि meta सीईओ मार्क जुकरबर्ग ट्विटर के नए आने वाले एप को लाने की तैयारियों में हैं। यही नहीं, यूजर्स के लिए इस नई पेशकश पर तेजी से काम हो रहा है।

हालांकि, अब Twitter CEO एलन मस्क ने मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग की इस planning पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर के कमेंट पर reply करते हुए एलन मस्क ने बहुत कम शब्दों का उपयोग कर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related