depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP News: बरेली में तैनात मेरठ निवासी महिला दरोगा करेगी दूसरे समुदाय के कारोबारी संग विवाह, दोनों लापता

उत्तर प्रदेशUP News: बरेली में तैनात मेरठ निवासी महिला दरोगा करेगी दूसरे समुदाय...

Date:

UP News: मेरठ की मूल निवासी एक महिला दरोगा का बरेली निवासी एक कारोबारी संग इस कदर इश्क परवान चढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। मेरठ निवासी महिला दरोगा इन दिनों बरेली में तैनात है। महिला दरोगा अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए अदालत में लिखित रूप से अर्जी लगाई थी। लेकिन अचानक से दोनों लापता हो गए है। बताया जाता है कि महिला दरोगा के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। परिजन शादी का विरोध कर रहे थे।

बरेली में तैनात महिला दरोगा मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है। महिला दरोगा दूसरे समुदाय के लकड़ी कारोबारी युवक के साथ शादी करना चाहती हैं। इसके लिए दोनों ने एसडीएम सदर के यहां मिलकर आवेदन किया है। महिला दरोगा के परिजनों ने एडीजी आफिस में शिकायती पत्र देकर शादी का विरोध जताया। अब दरोगा और उसका प्रेमी लापता हैं।
बरेली में दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने जा रही महिला दरोगा बिना अनुमति के लापता हो गई हैं। महिला दरोगा सीओ के आदेश कक्ष (ओआर) में तैनात थी। वह वहां भी नहीं पहुंचीं तो उनकी गैरहाजिरी दर्ज की गई है। महिला दरोगा के प्रेमी का भी पता नहीं है।

ये है मामला

मेरठ के किला परीक्षितगढ़ की मूलनिवासी व बरेली के सुभाषनगर थाने की महिला दरोगा का बहेड़ी निवासी दूसरे समुदाय के युवक से प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह उससे शादी करने जा रही हैं। दरोगा 50 वर्ष की तो युवक 30 साल का बताया जा रहा है।
दोनों ने अपने मौजूदा धर्म में रहते हुए कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया है। इसके लिए एसडीएम कोर्ट सह विवाह अधिकारी से अनुमति मांगी गई है। इसी बीच शुक्रवार शाम से महिला दरोगा लापता हो गई है। महिला दरोगा का मोबाइल बंद है।

महिला दरोगा के पास विवेचना लंबित

लापता हुई महिला दरोगा के पास करीब दस विवेचना लंबित है। दरोगा की गैरमौजूदगी में सीओ ने इंस्पेक्टर से जवाब मांगा। इस पर इंस्पेक्टर ने बताया​कि महिला दरोगा बिना सूचना के गई है। इस पर अनुपस्थिति की सूचना दर्ज करा दी गई। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि दरोगा के निजी जीवन से कोई मतलब नहीं है। बिना अनुमति लापता होने पर जरूर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

पहले पुलिस का मुखबिर, फिर बना महिला दरोगा का ड्राइवर

महिला दरोगा एक साल पहले बहेड़ी में पुलिस चौकी की इंचार्ज थीं। वहीं के युवक का थाने में आना-जाना था। बताते हैं वह एक मुखबिर के तौर पर पुलिस की मदद करता था। बहेड़ी थाने में उसे हाफिजजी के नाम से जाना जाता था। पुलिस को दबिश व निजी कामों के लिए वह टैक्सी मुहैया कराता था। महिला दरोगा से करीबी के बाद हाफिज ने टैक्सी चालक के तौर पर उन्हें लाने-ले जाने का काम किया।
महिला दरोगा से नजदीकी बढ़ने पर उसने नई कार खरीद ली। बताया जाता है कि युवक का लकड़ी का कारोबार है। महिला दरोगा का बरेली तबादला होने के बाद ड्राइवर ने बांसमंडी में किराए पर कमरा ले लिया। दोनों काफी समय से लिव इन में रह रहे हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेज़ शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आयी मुनाफा वसूली

लगातार दो सत्रों में मुनाफावसूली के बाद घरेलू इक्विटी...

हापुड़ में पांच साल के लड़के के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक भयावह घटना में...

नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की तस्वीर, गुजरात में 1.6 करोड़ रुपये की ठगी

अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक गुजरात के एक सर्राफा व्यापारी...

जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान कल, 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में

कश्मीर घाटी में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नजराल्लाह की हत्या...