मेरठ। पूर्व मंत्री व मीट माफिया याकूब कुरैशी की अवैध संपत्ति कुर्क करने का अभियान मेरठ पुलिस ने चलाया हुआ है। मेरठ पुलिस याकूब कुरैशी का 13 करोड़ का पुश्तैनी मकान कुर्क कर चुकी है। जिसका एक हिस्सा परिवार के लिए छोड़ा है। सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज की 2.82 करोड़ की 17 बीघा कृषि भूमि पुलिस ने जब्त कर ली। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम की नौ करोड़ की कृषि भूमि जब्त की थी। आज भी पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी।
खरखौदा में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज की 2.82 करोड़ की 17 बीघा कृषि भूमि पुलिस ने जब्त कर ली। बोर्ड लगा दिया है कि अब जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकती। पुलिस अब तक याकूब परिवार की 25 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर चुकी है, जबकि सात करोड़ रुपये की संपत्ति अभी बाकी है। डीएम के आदेश पर 31.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होनी है।
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर 14 (A) गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अनुपालन में हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान व फिरोज की 31.77 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के आदेश डीएम दीपक मीणा ने किए हैं। पुलिस ने खरखौदा क्षेत्र के जाहिदपुर, पीपलीखेड़ा व शाकरपुर व अलीपुर सहित 10 गांवों में जमीन चिन्हित की थी।
सीओ किठौर रूपाली राय चौधरी मुंडाली और खरखौदा पुलिस को लेकर पिछले सप्ताह गुरुवार को बिजली बंबा बाईपास स्थित शाकरपुर गांव के जंगल में पहुंची थीं। जहां पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम करीब 17 बीघा कृषि भूमि मिली। पुलिस ने पहले मुनादी की और फिर भूमि पर बोर्ड लगा दिया।
एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार, सीओ किठौर रुपाली राय चौधरी, इंस्पेक्टर खरखौदा और इंस्पेक्टर मुंडाली पुलिस, राजस्व विभाग टीम खरखौदा थानाक्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव के जंगल में पहुंचे। जहां याकूब के बेटे फिरोज के नाम 17 बीघा कृषि भूमि मिली। पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए भूमि पर बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर लिखा है कि अब यह भूमि खरीदी या बेची नहीं जा सकती है। पुलिस का कहना है कि अभी याकूब परिवार की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जारी है।