मेरठ। मेरठ पुलिस ने मीट माफिया और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की संपति को चिहिंत कर लिया है। पुलिस ने याकूब कुरैशी की कुल 34 करोड़ रुपए की संपति 24 संपति को चिहिंत किया है। पुलिस जल्द ही इस संपति को जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि याकूब कुरैशी की अलग अलग जगहों पर 24 संपत्ति चिहिंत की गई है। ये सभी संपति जब्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संपति को जब्त कर जिलाधिकारी के पास अनुमति के लिए भेजा गया था। जिस पर डीएम दीपक मीणा ने संपति को कुर्क करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है। जिस पर अमल करते हुए पुलिस जल्द कुर्की की कार्यवाही को करेगी।
बता दें अवैध मीट पैकेजिंग और गैंगस्टर एक्ट में हाजी याकूब कुरैशी जेल में बंद है। पुलिस ने याकूब कुरैशी की लग्जरी कारों को भी चिहिंत किया है। जो कुर्क की जाएगी। इन कारों में क्रेटा, पजेरो, हुंडई क्रेटा, 4 एंडेवर, इनोवा, बुलेरो और ऑडी सहित कई लक्ज़री गाड़िया शामिल हैं।
प्रशासक के तौर पर सीओ किठौर रुपाली राय संपति की देखभाल के लिए नियुक्ति की गई हैं। संपत्ति का आंकलन पीडब्लूडी की रिपोर्ट पर हुआ है। जिले में 26 जगह याकूब की संपत्ति मिली है। इसमें 12 लग्जरी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। 31 मार्च 2022 को हाजी याकूब की फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था। इसमें याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 को नामजद किया गया था। नवंबर 2022 में याकूब परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।
सीओ किठौर रुपाली राय गैंगस्टर के तहत याकूब की संपत्ति जब्त करने के लिए चिह्नित की जा रही थी। इसमें याकूब का हापुड़ रोड स्थित स्कूल, अस्पताल, मीट फैक्टरी, प्लॉट, सराय बहलीम स्थित दो मकान समेत अन्य जगहों पर संपत्ति बताई गई है।