मेरठ। मेरठ के सीसीएसयू में तीन दिवसीय आयुर्वेद महासम्मेलन में पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने संबोधित किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कहा कि देश की सांस्कृतिक विरासत से विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा यूपी पहले चिंता का विषय था अब हर्ष और उल्लास का विषय है। उपराष्ट्रपति ने कहा 9 साल में पीएम के विजन की वजह से देश ने लंगी छलांग लगाई है। भारतीय अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का बड़ा स्थान है।
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे किसान का बेटा कहा, यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज उसी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से काफी गदगद हूं।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में हर विषय पर भारत क्या सोचता है, इसका इंतजार किया जाता है। मोटे अनाज को प्राथमिकता दी जा रही है। देश में बड़े पैमाने पर जनता को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं। आज की युवा शक्ति को तय करना है कि 2047 में भारत कैसा होगा।