depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

The Burning Train: पैसेंजर ट्रेन में आग से घंटोंं लेट हुई ये ट्रेने,गड़बड़ाया टाइम टेबिल

मेरठ रीजनThe Burning Train: पैसेंजर ट्रेन में आग से घंटोंं लेट हुई ये...

Date:


The Burning Train: पैसेंजर ट्रेन में आग से घंटोंं लेट हुई ये ट्रेने,गड़बड़ाया टाइम टेबिल

मेरठ। जिले के दौराला रेलवे स्टेशन (Daurala Railway Station) पर आज सुबह पैसेजर ट्रेन में लगी आग का असर दूसरी ट्रेनों पर भी पड़ा है। जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का टाइम शिडयूल गड़बड़ा गया है। जिसके चलते ये ट्रेनें एक से तीन घंटे तक देरी से चल रही है। इन ट्रेनों में शताब्दी के अलावा अन्य कई प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। जो ट्रेनें प्रभावित हुई है या दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं उनमें प्रमुख रूप से शताब्दी एक्सप्रेस, शालीमार,नौचंदी,सुपर फास्ट,दिल्ली एक्सप्रेस के अलावा अन्य पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। वहीं गाजियाबाद की ओर से आने वाली ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही है। हादसे में राख हुई बोगियों का निरीक्षण करने के लिए एडीआरएम विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से आग में जली बोगियों का निरीक्षण किया। हादसे के करीब 5 घंटे बाद ट्रेन के लिए यातायात सुचारू ​किया गया। ट्रेन में आग के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मची रही। हादसे के बाद बड़ी संख्‍या में लोग स्टेशन पहुंचे थे। फायर ब्रिगेड ने अभी दोनों बोगी रेलवे को नहीं सौंपी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बोगियों से अभी भी धुंआ निकल रहा है।

Read also: सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में मेरठ के दौराला स्टेशन पर लगी आग, दो कोच हुए पूरी तरह जलकर राख

ट्रेनों के समय में देरी से यात्रियों को परेशानी :

दौराला स्टेशन (Daurala Railway Station) पर पैसेंजर ट्रेन में आग लगने के बाद सहारनपुर से लेकर दिल्ली तक के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दौराला मेरठ दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग पर पड़ने वाला एक छोटा स्टेशन है। लेकिन चूंकि मुख्य रेलवे मार्ग पर है तो यहीं से सभी प्रमुख ट्रेने निकलकर जाती है। हादसे के बाद सभी ट्रेनों को जो जहां थी वहीं रोक दिया गया। जिसके बाद ट्रेनें काफी लेट हो गई। इससे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न कहने का कंगना को नहीं कोई मलाल

देश में इन दिनों कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस...

बैंक लाकर लेने से पहले जान लें ये जानकारियां

बैंक लॉकर आपकी कीमती चीजों के लिए एक सुरक्षित...

मेरठ की नई पहचान बनेंगे गोविल?

अमित बिश्नोई मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल ने...