depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Meerut Scrap Market: अरबपति कबाड़ियों का खंगाला जा रहा इतिहास,एक अरब के आसपास हो चुकी संपत्ति जब्त

मेरठ रीजनMeerut Scrap Market: अरबपति कबाड़ियों का खंगाला जा रहा इतिहास,एक अरब के...

Date:


Meerut Scrap Market: अरबपति कबाड़ियों का खंगाला जा रहा इतिहास,एक अरब के आसपास हो चुकी संपत्ति जब्त

मेरठ। देश भर में चोरी की गाड़ियों के कटान के लिए कुख्यात मेरठ का कबाड़ी बाजार(Meerut Scrap Market) भले ही अब गुजरे जमाने की बात हो गई हो। लेकिन इस बाजार में पुलिस और शातिर अरबपति कबाड़ियों के बीच खेल जारी है। पुलिस जहां कानून की धाराएं लगाकर इन शातिर कबाड़ियों पर कार्रवाई कर कानून का शिकंजा कस रही है। वहीं इन अरबपति कबाड़ियों ने अपने बचाव में अदालत में वकीलों की लंबीचौड़ी फौज को खड़ा किया हुआ है। लेकिन पुलिस द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई के चलते इस बार इन अरबपति कबाड़ियों का बचना काफी मुश्किल है। मेरठ की सदर थाना पुलिस ने एक बार फिर से सोतीगंज (Sotiganj) के 28 कबाडियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर सदर बाजार थाना पुलिस ने इन 28 शातिर कबाड़ियों का इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है। इन 28 कबाडियों पर भी सोतीगंज के सरगना हाजी गल्ला और इकबाल की तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार (sotiganj Scrap market) का नाम देश के कोने—कोने में था। यहां पर पूरे देश के चोरी के वाहन लाकर काटे जाते थे।

Read also: कुख्यात कबाडी इकबाल की 8 करोड की संपत्ति कुर्क,पहले भी कई कोठियां हो चुकी जब्त

साइकिल से लेकर ट्रोल तक सोतीगंज की छोटी गलियों में मिनटों में खपा दिए जाते थे। भाजपा की सरकार(BJP government) 2017 में बनने के बाद इस सोती गंज पर पुलिस की निगाहें टेढी हुई तो यहां के कबाड़ियों की शामत आ गई। सोतीगंज (Sotiganj) के कबाड़ियों के सरगना हाजी गल्ला और इकबाल पर पहले शिकंजा कसा गया उसके बाद अब अन्य कबाड़ी जीशान पव्वा, सलीम सहित 28 की सूची तैयार की है। इन सभी का पिछले 10 साल का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके बाद कबाड़ियों की अवैध रूप से अर्जित चल और अचल संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि अभी तक करीब 90 करोड रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। सोतीगंज के कई कबाड़ी हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

कंगना की फोटो लगाकर पूछा गया मंडी का भाव, सियासत गरमाई

चुनाव हों और विवादित बयानबाज़ी न हो, ऐसा हो...