depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

खालिस्तानी अमृतपाल का मेरठ कनेक्शन आया सामने, पंजाब पुलिस ने डाला डेरा

पंजाबखालिस्तानी अमृतपाल का मेरठ कनेक्शन आया सामने, पंजाब पुलिस ने डाला डेरा

Date:

मेरठ। पुलिस और खुफिया एजेंसियों से बचता फिर रहा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का मेरठ कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल को बेगमपुल में देखा गया है। जो कि आटो में बैठकर मोदीपुरम तक गया है। पंजाब पुलिस को यह भनक लगते ही उसने मेरठ में डेरा डाल दिया है। पंजाब पुलिस आटो चालकों से पूछताछ कर रही है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में मेरठ पुलिस की भी मदद ली है।
पंजाब पुलिस कस्टडी से फरार खालिस्तानी अमृतपाल का मेरठ से कनेक्शन जुड़ा है। बताया जाता है कि अमृतपाल को बेगमपुल पर टेंपो से जाते देखा है। बताया जाता है कि जानकारी लगने पर पंजाब पुलिस मेरठ आई और टेंपो चालक पल्लवपुरम डबल स्टोरी निवासी अजय से पूछताछ की।

पंजाब पुलिस को पता जानकारी मिली थी कि अमृतपाल मेरठ से मोदीपुरम जाने वाले टेंपो में बैठा था। टेंपो चालक का कहना है कि जांच करने आई पंजाब पुलिस ने अमृतपाल का फोटो दिखाकर पूछताछ की थी। यह भी कहा कि एक सप्ताह पहले उसके टेंपो में अमृतपाल बैठकर गया था। पंजाब पुलिस ने पूछा कि वह बेगमपुल से मोदीपुरम के बीच कहां उतरा। पंजाब पुलिस को टेंपो चालक कोई जानकारी नहीं दे सका। उसने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई है।

टेंपो चालक का कहना है कि वह पांच दिन पहले वह परिवार के साथ टेंपो से गंगा स्नान के लिए गया था। वापस लौटते समय टेंपो का एक्सीडेंट हो गया। उसके अगले दिन उसके मोबाइल पर पंजाब पुलिस का फोन आया था। पंजाब पुलिस ने उसे बेगमपुल बुलाया था। लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। इसके बाद पंजाब पुलिस उसके घर पहुंची जहां पर पंजाब से भागे खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के बारे में पूछते रहे।

टेंपो चालक अजय का कहना है कि उसको इस बारे में कुछ पता नहीं है। टैंपो में बैठने वाली सवारी की सूरत याद नहीं रहती है। बताया जाता है कि पंजाब पुलिस अभी मेरठ में ही डेरा डाले हुए है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नेपाल ने भी लगाया एवरेस्ट और MDH मसलों पर पाबन्दी

भारत के दो सबसे मशहूर मसाला ब्रांड एवरेस्ट और...

रायबरेली की जनता से बोली सोनिया, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूँ

भाइयों और बहनों मैं आपको अपना बेटा सौंप रही...

ऊपर जाऊं या नीचे, तय नहीं कर पा रहा है शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाज़ार में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस...

क्या गौतम स्वीकारेंगे BCCI का ऑफर?

अमित बिश्नोईगौतम गंभीर अपने नाम की तरह ही काफी...