मेरठ। जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के आरजी कालेज के पास एक जिम में महिला मॉडल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीडि़त मॉडल ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना देहलीगेट क्षेत्र की निवासी एक युवती मुबंई में मॉडलिंग करती है। युवती इस समय आरजी कालेज के पास स्थित एक जिम में वर्कआउट प्रैक्टिस के लिए जाती है। जिम में प्रैक्टिस के लिए विजय नगर निवासी गौरव भी आता है।
आरोप है कि गौरव ने मॉडल के साथ छेड़छाड़ की है। मॉडल ने आरोपी की छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़ता ने आरोपी के डर से जिम में आना बंद कर दिया। परिवार के साथ मॉडल ने लालकुर्ती थाने में पहुंचकर तहरीर दी है। थाना लालकुर्ती प्रभारी अतरसिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर जिम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। फुटेज जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीओ रुपाली राय का कहना है कि युवती मॉडल की जिम के अंदर कहासुनी की फुटेज है। जिम में प्रैक्टिस करने वाले अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।