मेरठ। बाबा पोते ने साथ बैठकर शराबी पी और उसके कुछ देर बाद ही गांव में कोहराम मच गया। पोते ने बाबा के साथ शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह वहां से भाग निकला। घटना थाना सरधना क्षेत्र के दबथुवा गांव की है। जहां पर देर रात शराब के नशे में युवक ने अपने बाबा की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों ने बताया कि शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Read also: दिल्ली: व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव दबथुवा निवासी अशोक वाल्मीकि अपने पोते के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद पोते सागर ने अपने बाबा की ईंट और सिलेंडर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाहर निकलते समय उसके खून से सने कपड़े देखकर मोहल्ले के लोगों ने पूछा तो वह कुछ नहीं बोला।
Read also: बिहार: होली पर्व पर आया था घर, कर दी हत्या
आरोपी सागर शराब के नशे में था। बाबा अशोक की मौत की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। होली वाले दिन हत्या से घर में कोहराम मच गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।