ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां का सिडनी में निधन हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीती रात मारिया कमिंस के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि पैट कमिंस और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हाथ में काली पट्टी बांधेगी. आज मैच में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर हाथ में काली पट्टी बांधे देखे गए.
ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी कमिंस की माँ
बेहद गंभीर बीमारी से जूझ रही मारिया कमिंस ने शुक्रवार को सिडनी में आखिरी सांस ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी ट्वीट कर कमिंस की माँ के निधन पर दुख जताया है. पैट कमिंस ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उनकी हालत कुछ हफ्तों से काफी खराब है और वो अस्पताल में हैं. कमिंस ने कहा था कि उन्हें लगता है कि इस समय उन्हें परिवार के साथ होना चाहिए. उन्होने लोगों को उन्हें समझने के लिए शुक्रिया भी अदा किया था.
माँ की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे थे कमिंस
बता दें कप्तान पैट कमिंस दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद अपनी मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। कमिंस की अनुपस्थित में ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट में कामयाबी भी मिली। पहले कहा गया था कि कमिंस अहमदाबाद टेस्ट में मौजूद रहेंगे लेकिन उनकी माँ की हालत में कोई सुधार न होने से उनका भारत वापस आना टल गया और स्मिथ को कप्तान घोषित किया गया.
दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत शुरुआत
मैच की बात करें तो अहमदाबाद टेस्ट के दुसरे दिन का पहला सेशन भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया है. कल के नाबाद बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 150 और कैमरून ग्रीन 95 रनों पर लंच पर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में बिना कोई विकेट गँवाए 92 रन और जोड़ लिए है और अब वो एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है. पिच पर मौजूद जोड़ी 177 रनों की साझेदारी कर चुकी है, इसे तोडना भारत के बहुत ज़रूरी हो गया है, वरना चीज़ें हाथ से निकल भी सकती हैं.