depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Magicpin: वर्ल्ड कप के दौरान Magicpin का ऑर्डर ONDC पर दोगुना होकर 10 लाख के पार

बिज़नेसMagicpin: वर्ल्ड कप के दौरान Magicpin का ऑर्डर ONDC पर दोगुना होकर...

Date:

Magicpin: मैजिकपिन के मुताबिक, उसने 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर वितरित किए। ऐसी जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन(Magicpin) के क्रिकेट विश्व कप मैचों के दौरान सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स(ओएनडीसी)नेटवर्क पर मासिक आर्डर दो गुना से अधिक होकर 10 लाख हो गया। मैजिकपिन के अनुसार, उसने 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर वितरित किए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ही दिन में ऑर्डर की संख्या 50,000 तक पहुंच गई।

कंपनी की ओर बयान जारी

कंपनी की ओर जारी एक बयान के अनुसार, मैजिकपिन को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्व कप की पूरी अवधि में 10 लाख से अधिक ऑर्डर मिले। कंपनी ने पहले विश्व कप की शुरुआत में खाद्य ऑर्डर के साथ डाइनिंग आउट, फैशन और किराना जैसी अन्य श्रेणियों में कुल 50-100 करोड़ रुपए की छूट देने की घोषणा की थी।

मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा कि मुझे पिछले डेढ़ महीने में ओएनडीसी के तहत मैजिकपिन पर रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख ऑर्डर देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

AAP की हार से कांग्रेस क्यों है खुश?

अमित बिश्नोईदिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी की...

आ गया हिटमैन के बल्ले से सैकड़ा

भारतीय क्रिकेट फैंस को आखिर जिस दिन का इंतज़ार...