लखनऊ के मटियारी इलाके में शनिवार को इंडियन ओवरसीज बैंक के कई दर्जन लॉकर काटकर करोड़ों का माल चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। एक आरोपी लखनऊ में मारा गया जबकि दूसरे आरोपी को सोमवार रात गाजीपुर जिले में गोली लगी। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
बता दें कि शनिवार देर रात बैंक के लॉकर लूटे गए थे और पुलिस रविवार से ही अपराधियों की तलाश में थी। पुलिस के मुताबिक लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान सोबिंद कुमार ढेर किया गया।
दूसरा अपराधी बिहार के मुंगेर जिले का मूल निवासी सनी दयाल, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था, गाजीपुर में मारा गया। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास हुई। बैंक रॉबरी में शामिल सनी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर पुलिस ने की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम जब रोतीं पेट्रोलिंग अभियान पर थी, तभी किसान पथ पर एक तेज़ रफ़्तार कार आती दिखाई दी। पुलिस पार्टी को देखते ही कार में बैठे एक व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस बिहार निवासी मिथुन कुमार और लखनऊ निवासी विपिन कुमार की तलाश कर रही है। इससे पहले लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश अरविंद कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए उसके दो साथी बिहार के भागलपुर निवासी बलराम कुमार और मुंगेर निवासी कैलाश बिंद हैं। चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार देर रात करोड़ों की बड़ी चोरी हुई।