depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अवध की सुबह गुलाल से होगी लाल, रौशन होगी Shab-e-Barat

लाइफस्टाइलअवध की सुबह गुलाल से होगी लाल, रौशन होगी Shab-e-Barat

Date:


अवध की सुबह गुलाल से होगी लाल, रौशन होगी Shab-e-Barat

Zeba Hasan

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा

अल्लामा इकबाल का यह शेर तो हर किसी की जुबान पर रहता है लेकिन इन दिनों शहर की फिजा को देखकर यह एक दम मौजू लग रहा है। इस बार होली और शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) और जुमे की नमाज एक ही दिन पढ़ रही है। इन तीन आयोजनों के एक साथ पढ़ने पर शासन और प्रशासन भी चिंता में थे लेकिन दोनों धर्म के लोगों ने हर किसी की चिंता को दूर कर दिया है। दोनों तरफ से त्योहारों को लेकर आने वाली गाईड लाइन ने यह साबित कर दिया है कि वाकई मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।

Read also: दिल्ली हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज की 4 मंजिलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी

दो बजे समाप्त हो जाएगा होली का जुलूस

लखनऊ में चौक की होली का हुड़दंग बहुत प्रचलित है। खासकर होली रपर निकलने वाला भव्य जुलूस लोगों के लिए यादगार होता है। इस बार इस जुलूस के समय को सीमित कर दिया गया है। इस बार चौक सर्राफा एसोसिएशन के संयोजन में निकलने वाले जुलूस के बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन और कोषाअध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि इस सिलिसले में हमारी मीटिंग पुलिस अधिकारियों के साथ हुई थी। हम सबने वहां यही बात रखी कि किसी भी तरह का टकराव नहीं होना चरहिए। हमारी गंगाजमनी तहजीब बरकरार रहनी चाहिए। यही वजह है कि हमार जुलूस इस बार हर साल के मुकाबले एक घंटा पहले अपने स्थान पर पहुंच जाएगा। नमाज का वक्त थोड़ा बढ़ा दिया गया है तो हमने एक घंटा कम कम कर दिया है।

आधा घंटा आगे बढ़ा दिया नमाज का टाइम

वहीं 18 मार्च को जुमा, शब-ए-बारात और होली (Shab-e-Barat and Holi) को देखते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ईदगाह, ने अवाम से अपील की है कि अपने देश की गंगा जमनी तहजीब और रिवायत का ख्याल करते हुए एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखें। मुसलमान अपने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें। जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12.30 से एक बजे के बीच होती है उसे आधा घंटा आगे बढ़ा दें। शब-ए-बारात के दिन लोग अपने मुर्दों के इसाले सवाब के लिए कब्रिस्तान जाते हैं। वह भी कब्रिस्तान शाम 5 बजे के बाद जाएं।

भाईचारा कायम रखने की अपील

इस सिलसिले में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि होली और शब-ए-बारात (Shab-e-Barat and Holi) एक दिन है। इस लिए हम मुल्क की जनता से अपील करते हैं कि अपनी गंगा जमुनी तहजीब का प्रदर्शन् करते हुए आपसी भाइचारे को बढ़ावा देकर शांतिपूर्ण तरीके से होली और शब-ए-बारात मनाएं।

Read also: यूपी में होली, शब-ए-बरात को लेकर एडवाइजरी जारी

क्या कहते हैं आम लोग

नागरिक सुरक्षा कोर के घटना नियंत्रक अधिकारी सय्यद अली हसनैन आब्दी कहते हैं कि मैं हर साल अपने दोस्तों के साथ होली खेलता हूं। इस बार भी खेलना है। होली के बाद नमाज भी अदा करना है और रात में शब-ए-बारात ( (Shab-e-Barat ) भी मनाऊंगा। मेरे हिंदू भाईयों ने यह पहले से तय किया है कि हम नमाज के वक्त आपके साथ होली नहीं खेलेंगे। वहीं राजजी पुरम में रहने वाले विवेक दुग्गल कहते हैं कि हम हर साल की तरह इस बार गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करेंगे। हमारे मुस्लिम भाईयों की भावनाओं को कोई ठेस ना पहुंचे इसका पूरा ख्याल रखेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कंगना की फोटो लगाकर पूछा गया मंडी का भाव, सियासत गरमाई

चुनाव हों और विवादित बयानबाज़ी न हो, ऐसा हो...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...

जनवरी-मार्च में घटी नए मकानों की डिमांड

लगातार बूम कर रहे रियल एस्टेट में अब धीमापन...

ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा बागी को मैदान में उतारा

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी...