लाइफस्टाइल डेस्क। Split Ends Solution – कुछ महिलाओं को दोमुंहे बालों की परेशानी रहती है, ये दिखने में बेहद खराब लगते हैं साथ ही ये टूटते भी अधिक हैं। आपको वैसे तो इसके लिए कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन हम आज आपको आसान घरेलू नुस्खा बता रहे है। ये इस समस्या से निजात दिला सकता है।
ग्लिसरीन और गुलाब जल
पहले ग्लिसरीन, नारियल का तेल और गुलाब जल को मिक्स कर लें और बालों पर लगाएं। स्कैल्प और बालों की लेंथ दोनों में ये 30 से 40 मिनट के लिए लगा कर , बालों को फोल्ड कर ले। अब बालों को साधारण पानी से वॉश कर ले। बस ध्यान रहे की शौंपू नहीं लगाना है।
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और दही का मिश्रण बनाकर बालों में लगाएं। इसे भी स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाना है। 40 से 50 मिनट रुके और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में 2 बार इसे इस्तेमाल करे।
शहद और गुलाब जल
गुलाब जल, शहद और ऑलिव ऑयल इन तीनों को मिक्स कर बालों में अच्छी तरह से मसाज करके लगाएं। 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें और फिर 30 मिनट रुके। बस बालों को शेंपू से वॉश कर लें। महीने में 2 बार इसका इस्तेमाल करे।