depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जानिए तिल और लौंग के तेल के फायदे

रसोई Bytesजानिए तिल और लौंग के तेल के फायदे

Date:


जानिए तिल और लौंग के तेल के फायदे

तिल और लौंग के तेल का साथ में उपयोग करने से कई सारी समस्याओं से राहत मिलती है। तो चलिए जानते है  तिल और लौंग के तेल के फायदे 

यदि आपको हर कभी दांतों में दर्द उठ जाता है तो तिल और लौंग के तेल का इस्तेमाल करें। दर्द होने पर तिल के तेल को मुंह में डालें और इससे कुल्ला करें। यदि आप तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाह रहे हैं तो दांत में कुछ देर के लिए लौंग को भी रख सकते हैं। 

यदि त्वचा पर कहीं भी कटा- फटा या छील जाए तो तिल के तेल को लौंग के तेल के साथ मिलाकर उस स्थान पर लगा लें। कीड़ा काटने और सूजन की जगह पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Note:  यदि आपको कोई एलर्जी है या त्वचा बहुत नाजुक है तो आप लौंग के तिल का इस्तेमाल न करें। सिर्फ तिल के तेल का इस्तेमाल करें। 

जानिए तिल और लौंग के तेल के फायदे
Image by silviarita from Pixabay 

यदि त्वचा पर झाइयां होने लगती हैं तो तिल के तेल को लौंग के तेल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं। आप थोड़ा सा तिल का तेल लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। ऐसा करने से खराब कोशिकाएं साफ हो जाएंगी और त्वचा चमकदार हो जाएगी।

 कई बार जुकाम और सिरदर्द में भी कान का दर्द शुरू होने लगता है। ऐसे में आप लौंग के तेल का इस्तेमाल करें। दर्द को मिटाने के लिए 2 चम्मच तिल के तेल में 3-4 बूंद लौंग का तेल मिलाएं और इसे थोड़ा गर्म करें। तेल को बहुत ज्यादा गर्म न करके धीरे- धीरे कान में डालें और कान को एक सा ही रखें, कान को हिलाएं न।  

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सलमान खान के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग, शूटर्स फरार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के...

बाबा रामदेव जी आप इतने नादान नहीं, माफ़ी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानतुल्लाह की बेंच...

कांग्रेस के पक्ष में चल रही साइलेंट वेव से मोदी परेशान: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कर्नाटक के...