depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Uttarakhand per capita income: मैदानी जिलों में प्रति व्यक्ति आय ज्यादा, विकास के मामले में पिछड़ा पहाड़

उत्तराखंडUttarakhand per capita income: मैदानी जिलों में प्रति व्यक्ति आय ज्यादा, विकास...

Date:

देहरादून। उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से आगे निकल चुकी है। जो कि पिछले 22 साल में सबसे अधिक बताई जा रही है। लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी जिले समृद्धि के मामले में मैदानी जिलों से पिछड़ गए हैं। औद्योगिक नगरी बन चुके हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून जिले प्रति व्यक्ति आय के मामले में काफी आगे हैं।

हरिद्वार राज्य का सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला जिला

हरिद्वार राज्य का सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला जिला बन चुका है, तो गढ़वाल मंडल का रुद्रप्रयाग जिले की प्रति व्यक्ति आय राज्य के बाकी 12 जिलों में सबसे कम है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय ने हाल ही में वर्ष 2021-22 के जिलावार प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े जारी किए हैं। इससे पूर्व गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की थी।

रिपोर्ट में प्रचलित भाव पर वर्ष 2022-23 की प्रति व्यक्ति आय 2,33,000 रुपये वार्षिक होने का अनुमान लगाया गया। वर्ष 2021-22 में राज्य की प्रतिव्यक्ति 2,05,840 रुपये आंकी गई थी, लेकिन जिलावार प्रतिव्यक्ति आय के आंकड़े तैयार नहीं हो पाए थे। प्रचलित भाव पर देश की प्रति व्यक्ति आय 1,70,620 है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय के निदेशक सुशील कुमार के मुताबिक, आंकड़े तैयार कर रिपोर्ट को विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

तीसरे स्थान पर देहरादून

पिछले एक दशक में पहाड़ की तुलना में मैदानी जिलों में समृद्धि का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। हरिद्वार, देहरादून और ऊधम सिंह नगर जिले की प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। हरिद्वार जिले की सबसे अधिक 362688 रुपये प्रति व्यक्ति आय का अनुमान है। दूसरे स्थान पर 269070 रुपये प्रति व्यक्ति आय के साथ ऊधमसिंह नगर जिला है और तीसरे स्थान पर देहरादून है। जिले की प्रति व्यक्ति आय 235707 रुपये है। 190627 रुपये प्रतिव्यक्ति आय के साथ नैनीताल चौथे स्थान पर है।

पहाड़ में चमोली अव्वल, रुद्रप्रयाग पिछड़ा

पर्वतीय जिलों में चमोली की सबसे अधिक 127330 रुपये प्रति व्यक्ति आय है, जबकि रुद्रप्रयाग जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम 93160 रुपये वार्षिक है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले की सबसे कम 98,755 रुपये प्रति व्यक्ति आय है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अब अमरीका भी पियेगा अमूल दूध

देश की अग्रणी मिल्क ब्रांड अमूल का दूध अब...

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, कांग्रेस के 9 उम्मीदवार घोषित

आखिरकार कांग्रेस ने कल रात उत्तर प्रदेश की 17...

भारत में जल्द आने वाली है Citroen की नयी SUV

एसयूवी गाड़ियों की मांग देश में लगातार बढ़ती जा...