महाभारत में अभिमन्यु का छल से वध हुआ था…

उत्तराखंडमहाभारत में अभिमन्यु का छल से वध हुआ था…

Date:


महाभारत में अभिमन्यु का छल से वध हुआ था…

पूर्व सीएम रावत ने कहा, यही प्रतिकार है कि हम अभिमन्यु के वध का बदला लें

देहरादून। राजनीतिक रूप से जो भी कष्ट मुझे मिलेंगे, मैं झेलूंगा। हम पांडवों की धरती के लोग हैं, जब कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छल से मारा गया तो द्रौपदी ने शोक नहीं किया, बल्कि दोनों हाथ उठाकर उस छल का बदला लेने के लिए पांडवों को प्रेरित किया। बालावाला में आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत कहा कि मैं राजनीति की काजल की कोठरी से साफ-सुथरा निकाला। मैं यह नहीं जानता कि मुझे सीएम पद से क्यों हटाया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर लगभग चार साल तक आसीन रहे त्रिवेंद सिंह रावत से इस्तीफा दिलाकर भाजपा संगठन ने तीरथ सिंह रावत को सीएम की कुर्सी सौंप दी थी। इस्तीफा देने के बाद से पूर्व सीएम रावत शांत थे और इस्तीफे को लेकर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी। मगर बालावाला स्थित न्यू मिलन वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बसंतोत्सव गढ़ होली मिलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को भावुक होते देख पूर्व सीएम भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनका दर्द उनकी बातों से झलक गया। उन्होंने कहा, राजनीतिक रूप से जो भी कष्ट मुझे मिलेंगे, मैं झेलूंगा, लेकिन अपने रास्ते से नहीं हटूंगा। कुछ कार्यकर्ता भावुक भी हो रहे हैं, उसकी जरूरत नहीं है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा, मैं कभी भी डोईवाला की जनता को यह महसूस नहीं होने दूंगा कि उनके विधायक ने कोई गलत काम किया। मैं राजनीति की काजल की कोठरी से साफ-सुथरा निकला हूं, इस बात का मुझे संतोष है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह रावत के बयानों पर जहां भाजपा में खेमाबंदी शुरू हो गयी है वहीं विपक्ष भी भाजपा संगठन के खिलाफ सवाल उठाकर सरकार पर निशाना साध रहा है। पूर्व सीएम द्वारा प्रतिकार लेने की बात कहने के कई मतलब निकाले जा रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि जबरन इस्तीफा दिलाये से नाराज त्रिवेंद सिंह रावत ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ असहयोग करना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने पूर्व सीएम के बयान पर कहा, लगता है पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के मन में उन्हें हटाने की टीस है। यही वजह है कि उनका दर्द छलक रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Corona से ठीक हुए रोगी अजीबो-गरीब लक्षण का हो रहे शिकार

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण रोग के दौरान और ठीक...

Share market close: Sensex 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद, Nifty ने लगाई 40 अंकों की छलांग

नई दिल्ली। आज सोमवार को सेंसेक्स 126.76 यानी 0.22...

1 अप्रैल 2023 से क्या होगा महंगा और सस्ता, जानिए यहां

नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2023 शुरू...