हरिद्वार– जोशीमठ आपदा में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम को लेकर कांग्रेस के भीतर ही घमासान दिखाई दे रहा है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जोशीमठ में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ कर पार्टी को दो दूरियों में बांट दिया है पार्टी मुखिया भले ही हरीश रावत के इस बयान को सही बता रहे हो लेकिन नेता प्रतिपक्ष इसे पूरी तरह से गलत करार दे रहे हैं 2024 के महासंग्राम से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस ने ही नेता के विरोध और समर्थन में बंटी हुई दिखाई दे रही है जो आने वाली चुनौती को बढ़ाने का काम करेगी
करण माहरा का समर्थन
उत्तराखंड में 2024 के महासंग्राम की तैयारी कर रही कांग्रेश उस समय दो धढ़ो में पटी हुई नजर आई. जब जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की. हरीश रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड कांग्रेस विरोध और समर्थन में बटी हुई दिखाई दे रही है. पीसीसी चीफ करण माहरा अपने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में खुलकर बोले और कहा कांग्रेस में अच्छे कामों की तारीफ करने का रिवाज है. जो सरकार अच्छा काम करेगी उसकी तारीफ की जानी चाहिए और अगर कोई गलत काम करता है तो उसका विरोध भी किया जाना चाहिए.
हरीश रावत का विरोध
जोशीमठ आपदा में राज्य सरकार के कामों कि अगर पार्टी के अंदर हरीश रावत को शाबाशी मिल रही है. तो वहीं पार्टी के दूसरे छोर पर कई बड़े नेता हरीश रावत के इस बयान को गलत ठहरा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरीश रावत के इस बयान को सरासर गलत बताया. उन्होंने कहा कि वह खुद जोशीमठ जा कर आए हैं और वहां उन्होंने अपने व्यक्तिगत तौर पर सहायता भी की, उन्होंने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार जोशीमठ में पूरी तरह से फेल है और जोशीमठ को लेकर सरकार की तारीफ वाला बयान दिया जाना बिल्कुल गलत है.