depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मूसलाधार बारिश से ठाणे में हुआ बढ़ा हादसा, भूस्खलन से हुई 5 की मौत

फीचर्डमूसलाधार बारिश से ठाणे में हुआ बढ़ा हादसा, भूस्खलन से हुई 5...

Date:


मूसलाधार बारिश से ठाणे में हुआ बढ़ा हादसा, भूस्खलन से हुई 5 की मौत

मुंबई: पिछले कई दिनों से मॉनसून Monsoon ने महाराष्ट्र मे कहर बरपा रखा हैं। एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश ने इस बार मुंबई से सटे ठाणे (Thane) को अपना शिकार बनाया है, जहां आज भूस्खलन से 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमे एक चार साल का मासूम भी शामिल है, इससे पहले भारी बारिश के कारण मुंबई और दिल्ली में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।

ठाणे के घोलई नगर कलवा में भारी बारिश के बाद जमीन खिसक गई जिससे से पांच लोगों की मौत हो गई। और दो लोगों के घायल होने की भी खबर है। एक चार वर्षीय बच्चे की भी बरसात के पानी में डूबने से मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के चलते ठाणे में हालत बहुत ज्यादा नाजुक है। यहां कई जगहों पर जलभराव हो चुका है।

Opposition के हंगामे पर PM Modi का पलटवार

ठाणे के उल्लासनगर में 4 साल के बच्चे का शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। रविवार रात से सोमवार सुबह ठाणे और पालघर जिलों में जोरदार बारिश हुई है। रविवार रात 9.30 बजे से सोमवार सुबह 7.30 बजे तक पालघर में 108.67 मिमि की बरसात दर्ज की गई व् ठाणे में 151.33 मिमि की बारिश दर्ज की गई |

Monsoon Session Update: विपक्ष के हंगामे के कारण सदन हुआ स्थगित

ठाणे जिले के भिन्न-भिन्न इलाकों में चार जगहों पर दीवार गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। PTI के मुताबिक एक रिहायशी बिल्डिंग की दीवाल कालवा में और एक हाउसिंग सोसायटी की कंपाउंड वॉल रविवार को गिर गई। दूसरी तरफ वागले एस्टेट इलाके में 15 फीट ऊंची दीवार गिर गई जिससे चार ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की दबकर मौत हो गई। एक अलग मे हादसे में एक वॉचमैन की पेड़ गिरने से मौत हो गई। वहीं कल्याण, ठाणे, मुंब्रा टाउनशिप, भिवंडी जैसे करीब 18 इलाकों ऐसे हैं जहां बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related