हाल ही में आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान ने खुलासा किया कि डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक्टर की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग बताया था. मंसूर खान ने कहा कि राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी और कहा कि आमिर क्या ओवरएक्टिंग कर रहे हैं। इस कमेंट के बाद आमिर वाकई अपनी एक्टिंग के बारे में सोच रहे थे. जब केआरके को इस बात का पता चला तो वह एसएस राजामौली पर भड़क गए। उन्होंने आरआरआर डायरेक्टर को ‘डबल स्टैंडर्ड वाला’ और झूठा बताया।
केआरके का कहना है कि पहले एसएस राजामौली ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को मास्टरपीस बताया था और अब ओवरएक्टिंग बता रहे हैं. केआरके ने सोशल मीडिया पर राजामौली को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एसएस राजामौली को टैग करते हुए एक ट्वीट किया.
केआरके ने राजामौली को कहा ‘दोगला’, जमकर निकाली भड़ास!
राजामौली और आमिर खान के ‘लाल सिंह चड्ढा’ वाले आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए केआरके ने लिखा, ‘यह इस बात का सबूत है कि एसएस राजामौली कितने बड़े झूठे कॉपी मास्टर हैं। जब उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) देखी तो उन्होंने इसे मास्टरपीस बताया। और अब वे कह रहे हैं कि आमिर ने ओवरएक्टिंग की है. मैं ऐसे धोखेबाज और झूठे फिल्म निर्माताओं को नहीं बख्शता।’
राजामौली के कमेंट के बाद आमिर खान सोच में पड़ गए
‘पीटीआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंसूर खान ने आमिर से यह भी कहा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनकी एक्टिंग थोड़ी ओवर द टॉप थी. लेकिन एक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब यही बात खुद देश के सबसे बड़े फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने कही. इसके बाद आमिर ने मंसूर से कहा, ‘जब आपने मुझसे कहा कि यह अतिशयोक्ति है, तो मैंने कहा, ठीक है, आप एक सूक्ष्म व्यक्ति हैं, इसलिए आपको यह महसूस हुआ होगा।
केआरके के ट्वीट पर आया रिएक्शन
जब केआरके की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एसएस राजामौली को जमकर खरी-खोटी सुनाई. केआरके यानी कमाल आर खान के इस ट्वीट पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. किसी ने केआरके का समर्थन किया तो किसी ने एसएस राजामौली का.
कहां गायब हैं आमिर खान?
बात करें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2002 में रिलीज हुई थी और फ्लॉप रही थी। इसके बाद आमिर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। आमिर ने अभी तक अपनी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है.