आपको बता दे कि पिछले काफी समय से सारा अली खान का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन इन खबरों पर न तो सारा ने अभी तक कुछ कहा है न ही शुभमन गिल ने कुछ कहा है । यहां तक कि सीधे तौर भी सारा अली खान और शुभमन गिल ने अपने कथित अफेयर को स्वीकार या अस्वीकार तक नहीं किया है।
बीते साल सारा और शुभमन को एक साथ एक रेस्टोरेंट में जाते देखा गया था। उसी दिन से ये चर्चा होने लगी थी कि सारा और शुभमन गिल के बीच कुछ तो चल रहा है। लेकिन सारा और शुभमन गिल के बीच वाकई कुछ है या नहीं, यह तो वो दोनों ही जान सकते है। लेकिन हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू में एक क्रिकेटर संग शादी करने की कुछ तो संभावना जताई है । उन्होंने ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनको बस एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जो इनको समझे इसके अलावा उनको कुछ और नहीं चाहिए ।
सारा से जब पूछा गया क्या वो एक क्रिकेटर से शादी करेंगी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं जैसी इंसान हूं मुझे उस हिसाब से ही अपना पार्टनर ढूंढना पड़ेगा..फिर चाहे वह कुछ भी करता हो फर्क नहीं पड़ता है । चाहे वो एक्टर हो, बिजनेसमैन हो, क्रिकेटर या फिर डॉक्टर । मेरे लिए पार्टनर क्या करता है वो नही मायने रखता मेरे लिए मायने ये रहता है कि उसका व्यवहार कैसा है और वो मुझे समझता है। अगर ऐसा कोई मिल जाता है तो फिर बढ़िया है। मेरे लिए यहीं सब प्रोफेशन से ज्यादा जरूरी है।’
वहीं जब सारा अली खान से ये पूछा गया कि क्या अभी वह किसी भारतीय क्रिकेटर को डेट कर रही हैं या क्या कभी किसी क्रिकेटर पर उनका दिल आया है? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा मुझे अभी तक तो कोई ऐसा इंसान नहीं मिला है , जिस पर भरोसा कर सकू, और जिस इंसान के साथ मैं अपना पूरा जीवन बिता सकू। आगे सारा ने कहा कि मैं किसी ऐसे इंसान को डेट करना चाहती हूं जो ‘जरा हटके हो और जरा बचके टाइप भी हो ।