PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए चलाई जा रही है। इसका किसानों को लाभ मिल रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को वर्ष में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
इस महीने किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में किसान ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर 14वीं किश्त कब तक आएगी।
किसान सम्मान निधि से जुड़े किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त का इंतजार है। जानकारों के मुताबिक 14वीं किस्त 20 जून तक आ सकती है। सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है।
किस्त आने में देरी का कारण
इस बार किस्त आने में देरी हो रही है। इसका कारण राज्यों में योजना को लेकर भूलेखों का सत्यापन करना बताया जा रहा है। कई लोग ऐसे मिले जो अपात्र होते हुए किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों के नाम लाभार्थी सूची से हटाए जा रहे हैं।
कई किसान ऐसे हैं जिनकी किस्त कुछ अन्य कारणों से भी अटक सकती है। लेकिन अगर ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो किसान सम्मान निधि से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई केवाईसी तत्काल करवाए। या अपने आप आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in जाकर ई केवाईसी कर सकते हैं।
अभी तक भू सत्यापन नहीं करवाया तो किसान सम्मान निधि की किस्त रूक सकती हैं। सरकार की ओर से पहले ही इसको लेकर कहा गया है कि इस काम को करवाने के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर भू सत्यापन जरूरी है।