Kurukshetra Mahapanchayat आज कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में खाप महापंचायत हुई। जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। महापंचायत के बाद भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 9 जून तक का समय दिया गया है। ब्रज भूषण शरण सिंह गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। आज की महापंचायत खाप में नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, गार्डन खाप के प्रधान सूरजभान, सहारन खाप के प्रधान साधु राम, लेखा चहल खाप के प्रधान बलवीर सिंह, उजाना खाप प्रधान रोहतास के अलावा भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर भारत की खापों के प्रतिनिधि पहुंचे।
महिला कुश्ती खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में हुई महापंचायत विभिन्न खापों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए। महापंचायत में खापों ने केंद्र सरकार को 9 जून तक का समय दिया है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है।
राकेश टिकैत ने कहा सरकार के पास 9 जून तक का समय
महापंचायत के बाद बैठक में प्रतिनिधियों के लिए गए फैसले को सुनाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 9 जून तक सरकार के पास समय है। सरकार इसका हल निकाले, अन्यथा अगले दिन खिलाड़ियों के साथ बैठकर आंदोलन शुरू होगा। फिर से खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर बैठाया जाएगा। गांव गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देशभर में पंचायत की जाएंगी।
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पालम दिल्ली खाप रामकुमार बेनीवाल और इसके अलग भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सहित उत्तर भारत की कई खापों के प्रतिनिधि पहुंचे।